Type Here to Get Search Results !

Shop Om Asttro

1 / 3
2 / 3

ad

Navmansh Kundli – जानें नवमांश कुंडली क्या बताती है आपके बारे में

 Navmansh Kundli – जानें नवमांश कुंडली क्या बताती है आपके बारे में

नवमांश कुंडली (Navmansh Kundli) का वैदिक ज्योतिष में बड़ा महत्व माना गया है। यह सभी वर्ग कुंडलियों में से सबसे अहम मानी जाती है। जन्म कुंडली के बाद ज्योतिष जिस वर्ग कुंडली का सबसे अधिक अध्ययन करने हैं वह नवमांश कुंडली ही है। नवमांश का वैदिक ज्योतिष में क्या महत्व है और इससे आपके जीवन के बारे में क्या पता चलता है इसके बारे में आज हम अपने इस लेख में चर्चा करेंगे। 


क्या है नवमांश कुंडली?

लग्न कुंडली के बाद सबसे महत्वपूर्ण नवमांश कुंडली को माना जाता है। यह कुंडली का नवम भाग है जिसे भाग्य भाव कहा जाता है। इसे अंग्रेजी में डी 9 कुंडली (D9 Chart)कहते हैं। यह नवम भाव के साथ जन्म कुंडली के सप्तम भाव का विस्तृत रूप भी माना जाता है। सप्तम भाव का आपके जीवन पर क्या प्रभाव होगा इससे आपको कैसे फल प्राप्त होंगे इसके बारे में नवमांश कुंडली में विस्तार से पता चलता है। कुछ विद्वानों के अनुसार जिस तरह लग्न आपके शरीर को दर्शाता है उसी तरह नवमांश आपकी आत्मा के बारे में जानकारी देता है। 

नवमांश कुंडली से किन बातों का पता चलता है

इस वर्ग कुंडली से व्यक्ति के वैवाहिक जीवन के बारे में काफी जानकारी प्राप्त होती है। आपका दांपत्य जीवन कैसा होगा और उसमें आपको क्या-क्या परेशानियां आ सकती हैं इसकी जानकारी भी नवमांश से पता चलती है। इसके साथ ही व्यवसायिक जीवन में आपको किस तरह के फल प्राप्त होंगे, आपकी दैनिक आय कैसी रहेगी इसकी भी जानकारी मिलती है। आपके प्रतिद्वंदियों और शत्रुओं के बारे में भी इस वर्ग कुंडली से पता चलता है। यह कुंडली आपके जीवन में होने वाली अशुभ घटनाओं के बारे में भी बताती है। इसीलिए जन्म कुंडली के साथ-साथ नवमांश कुंडली को देखना भी बहुत अहम माना गया है। 

नवमांश का महत्व

वैदिक ज्योतिष के जानकारों के अनुसार, लग्न कुंडली को बीज रूप में देखा जाता है जबकि नवमांश कुंडली को फल के रूप में। इसलिए लग्न कुंडली के अलावा इसको देखना भी बहुत महत्वपूर्ण होता है। यदि लग्न कुंडली में कोई ग्रह नीच का है लेकिन नवमांश में उच्च का तो उसका फल सर्वथा बुरा नहीं होगा यह आपको औसत फल प्रदान करेगा। ठीक इसी तरह यदि लग्न कुंडली में कोई ग्रह उच्च का है और नवमांश में नीच का तब भी यह आपको मिलेजुले परिणाम ही प्राप्त कराएगा। आधुनिक ज्योतिष के जनक माने जाने वाले महर्षि पराशर जी ने शायद इसलिए नवमांश कुंडली को बहुत अहम माना है क्योंकि इसके बिना किसी के भी बारे में संपूर्ण जानकारी नहीं दी जा सकती है। 

वर्गोत्तम कुंडली

यदि कोई ग्रह लग्न कुंडली और नवमांश में एक ही राशि में विराजमान है तो उसे वर्गोत्तम माना जाता है। वर्गोतम होने पर ग्रह निम्नलिखित फल देते हैं। 

  • सूर्य वर्गोत्तम- यदि सूर्य ग्रह वर्गोत्तम है तो व्यक्ति को प्रतिष्ठा और सम्मान की प्राप्ति होती है। 
  • चंद्रमा वर्गोत्तम- चंद्र ग्रह के वर्गोत्तम होने पर व्यक्ति शालीन होता है और उसकी स्मरण शक्ति भी अच्छी होती है। 
  • मंगल वर्गोत्तम- मंगल के वर्गोत्तम होने पर व्यक्ति में उत्साह की अधिकता और नेतृत्व की क्षमता देखी जाती है। 
  • बुध वर्गोत्तम- बुध का वर्गोत्तम होना व्यक्ति को बुद्धिमान और तार्किक बनाता है। 
  • बृहस्पति वर्गोत्तम- गुरु के वर्गोत्तम होने से व्यक्ति ज्ञानी और सम्मान प्राप्त करने वाला बनाता है। 
  • शुक्र वर्गोत्तम- शुक्र व्यक्ति को सौंदर्य और कलाप्रेमी बनाता है। 
  • शनि वर्गोत्तम- शनि के वर्गोत्तम होने से व्यक्ति न्यायप्रिय और लापरवाह होता है। 

नवमांश कुंडली (Navmansh Kundali) से प्रेम विवाह की जानकारी

कई बार देखा गया है कि लग्न कुंडली में प्रेम विवाह के योग न होने के बावजूद भी व्यक्ति का प्रेम विवाह हो जाता है। ऐसी स्थिति में नवमांश कुंडली पर नजर डालना अति आवश्यक है। नवमांश कुंडली में यदि सप्तमेश और नवमेश की युति या संबंध बन रहा है तो प्रेम विवाह की संभावना प्रबल हो जाती है। इसके अलावा लग्न में शुक्र यदि अच्छी स्थिति में नहीं है लेकिन नवमांश कुंडली (Navmansh Kundali) में यह उच्च का है तो प्रेम विवाह हो सकता है। इसके साथ कई अन्य पक्ष भी हैं जिनमें लग्न कुंडली में विवाह की अनुकूलता न होने के बावजूद भी नवमांश कुंडली में ग्रहों के अच्छे संयोजन के कारण प्रेम विवाह फलित हो जाता है। 

वैवाहिक जीवन में नवमांश कुंडली की अहमियत

इस वर्ग कुंडली से मुख्य रूप से आपके विवाह और वैवाहिक जीवन की ही जानकारी मिलती है। लग्न कुंडली में यदि आपके वैवाहिक जीवन के कारक ग्रह और भाव प्रतिकूल हैं लेकिन नवमांश में यदि यह अनुकूल हैं तो वैवाहिक जीवन में सामंजस्य बना रहता है। इसके साथ ही नवमांश से आपके जीवनसाथी के व्यवहार और आदतों के बारे में भी काफी कुछ जानकारी मिल जाती है। 

करियर और शिक्षा के बारे में भी जानकारी देती है नवमांश कुंडली

वैवाहिक और प्रेम जीवन के साथ ही आपकी शिक्षा और करियर के बारे में भी यह कुंडली जानकारी देती है। लग्न में आपके शिक्षा और करियर के भाव के स्वामी की स्थिति कैसी भी हो लेकिन नवमांश में यदि यह शुभ है तो आपके शिक्षा और करियर में भी शुभता बनी रहेगी। 

नवमांश तीन तरह के होते हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है। 

देव नवमांश और इसकी गणना

 ज्योतिष विद्वानों के अनुसार एक, चार और सात नवमांश को देव नवमांश कहा जाता है। देव नवमांश 3 डिग्री 20 मिनट, 10 डिग्री से लेकर 13 डिग्री 20 मिनट, 20 डिग्री से 23 डिग्री 20 मिनट तक माना जाता है। इस नवमांश को शुभ माना जाता है देव नवमांश वाले जातकों को अच्छा जीवनसाथी तो मिलता ही है साथ ही इनका वैवाहिक जीवन भी अच्छा होता है। ऐसे लोगों में सात्विक गुण पाए जाते हैं। इन लोगों को धार्मिक क्रिया कलापों में रुचि होती है और यह न्यायप्रिय भी होते हैं। सभी तीनों नवमांशों में इस सबसे ज्यादा शुभ माना गया है। 

नर नवांश और इसकी गणना

द्वितीय, पंचम और अष्टम नवमांश को नर नवमांश कहा जाता है। इस नवमांश वाला जाता अत्यधिक महत्वकांक्षी माना जाता है। ऐसे लोगों में ऊर्जा की अधिकता देखी जाती है और अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से यह हर लक्ष्य को पाने की क्षमता रखते हैं। साथ ही यह सहनशील होते हैं। सामाजिक स्तर पर भी इनका मान सम्मान होता है और यह समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की कोशिश भी करते हैं।  यह 3 डिग्री 20 मिनट से 6 डिग्री 40 मिनट, 13 डिग्री 20 मिनट से 16 डिग्री 40 मिनट और 23 डिग्री 20 मिनट से 26 डिग्री 20 मिनट तक माना जाता है। 

राक्षस नवमांश और इसकी गणना

तृतीय, षष्ठम और नवम नवमांश को राक्षस नवमांश कहा जाता है। यह 6 डिग्री 40 मिनट से 10 डिग्री, 16 डिग्री 40 मिनट से 20 डिग्री और 26 डिग्री 40 मिनट से 30 डिग्री का माना गया है। इस नवमांश को तमोगुण से युक्त माना जाता है। ऐसे लोग स्वार्थी होते हैं और खुद से ज्यादा किसी को अहमियत नहीं देते। ऐसे लोगो अपने इच्छाओं को पूरा करने के लिए गलत तरीकों का इस्तेमाल करने से भी नहीं चूकते।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.