Type Here to Get Search Results !

Shop Om Asttro

1 / 3
2 / 3

ad

क्या होता है नज़र दोष? जानिए इसके लक्षण और इससे बचने के उपाय

 क्या होता है नज़र दोष? जानिए इसके लक्षण और इससे बचने के उपाय

नजर लगने या नज़र दोष (Nazar Dosh) का शाब्दिक अर्थ होता है जब किसी व्यक्ति की नकारात्मक सोच या नकारात्मक विचार का असर आपके जीवन पर पड़ने लगे तो इसे नजर दोष कहते हैं। नजर दोष से पीड़ित व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी, अपने जीवन में आगे बढ़ने से संबंधित, तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 


क्या होता है नज़र दोष?

सरल शब्दों में कहें तो नजर दोष (Nazar Dosh) एक बेहद ही नकारात्मक ऊर्जा होती है जो इंसान के जीवन से गति को खत्म या पूरी तरह से रोक देती है। नजर दोष से पीड़ित व्यक्ति का स्वास्थ्य बेहद नाज़ुक बना रहता है। इसके साथ ही जीवन में आगे बढ़ने की उनकी गति पर भी विराम लग जाता है। 


नजर दोष के लक्षण 

अब बात करते हैं नजर दोष के लक्षण की, जिन्हें पहचान कर हम उचित उपाय कर के खुद के जीवन से यह दोष दूर कर सकते हैं क्योंकि, कई बार ऐसा देखा गया है कि, लोगों को अपने जीवन में चल रहे इन दोषों के बारे में ज्ञात ही नहीं नहीं होता है। तो आइए जानते हैं नजर दोष के लक्षण क्या होते हैं? 

  • यदि आपके घर में नजर दोष है तो घर बिना किसी कारण के ही बेहद भारी और मायूस लगने लगता है। 
  • इसके साथ ही आपके घर में बात बात में लोगों के बीच लड़ाइयां और क्लेश शुरू हो जाते हैं। 
  • यदि आपके घर में कोई इंसान बार-बार बीमार पड़ रहा हो और बीमारियों में ही आपका ज्यादा से ज्यादा धन खर्च हो रहा हो तो यह भी नजर दोष की वजह से होता है। 
  • इसके अलावा नजर दोष का एक और प्रमुख लक्षण यह होता है कि, लाख कोशिश करने के बाद भी यदि व्यक्ति को उसकी मनचाही नौकरी नहीं मिलती है या नौकरी में बार-बार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनती रहे तो समझ जाना चाहिए कि व्यक्ति के जीवन में कोई बुरा नजर दोष है।
  • इसके अलावा अच्छा-खासा चलता व्यापार अगर अचानक से घाटे में आ जाये तो यह भी नज़र दोष (Nazar Dosh) का एक प्रमुख लक्षण होता है।

नजर दोष से बचने के उपाय (Nazar Dosh Upay)

यदि आपको भी ऊपर दिए गए लक्षणों में से कोई लक्षण अपने जीवन में नजर आता है तो संभावित है कि, आपके जीवन में भी नजर दोष है। ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे सरल उपाय बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप उसको दोषों को अपने जीवन से खत्म कर सकते हैं। 

  • घर में नज़र दोष हो तो उसे दूर करने के उपाय: घर में बिना वजह का कूड़ा, कबाड़ा ना रखें। अपने घर के मंदिर में रोज सुबह और शाम को दीपक अवश्य जलाएं। अपने घर के प्रत्येक कमरे के ऊपर लाल रंग से स्वास्तिक बनाएँ।
  • यदि आपको ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आपकी नौकरी से संबंधित नजर दोष आपको लगाया गया है तो उसके लिए उपाय: एक लोहे का छल्ले बाएँ हाथ की मध्यमा उंगली में धारण करें। इसके अलावा घर से निकलते समय रोज सुबह याद से गुड़ का एक छोटा टुकड़ा खा कर ही घर से निकलें। जहां भी काम करते हो वहां अपनी मेज को बिल्कुल साफ सुथरा रखें।
  • यदि आपके व्यवसाय या कारोबार में नजर दोष है तो इसके लिए करें यह उपाय: अपने कारोबार में एक जगह पर लाल रंग के हनुमान जी की प्रतिमा या मूर्ति स्थापित करें। रोजाना उन्हें लाल रंग का फूल अर्पित करें और उनके समक्ष धूपबत्ती जलाएं। इसके साथ ही रोजाना शंख में जल भरकर रखें।
  • यदि व्यक्ति पर नजर दोष लगता है तो उससे बचने के उपाय: यदि आप या फिर आपकी जान पहचान में कोई व्यक्ति है जो बार-बार बीमार पड़ जाता हो, जीवन में तरह-तरह की तकलीफ़ हो रही हो तो मुमकिन है कि, उन्हें नजर दोष की समस्या है। ऐसे में आपको बाल कटाने और दाढ़ी बनाने की सलाह दी जाती है। साथ ही नहाने के जल में केवड़ा डाल कर उससे स्नान करें। इसके अलावा लाल मिर्च का एक या दो दाना बीज खा लें। 
  • यदि आपको बार-बार नजर दोष की समस्या होती है तो करें ये उपाय: आपको चंदन की सुगंध इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। इससे नजर दोष से बचने में मदद मिलेगी। जब भी घर से बाहर निकले तो गुड़ का एक छोटा टुकड़ा अवश्य खाकर जाए।

हम आशा करते हैं कि यह लेख आपके लिए सहायक साबित हुआ होगा।
OmAsttro के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.