Type Here to Get Search Results !

Shop Om Asttro

1 / 3
2 / 3

ad

स्वप्न शास्त्र: सपने में मृत व्यक्ति से लेकर भगवान का नजर आना देता है इन बातों का संकेत, हो जाइए सावधान

 

स्वप्न शास्त्र: सपने में मृत व्यक्ति से लेकर भगवान का नजर आना देता है इन बातों का संकेत, हो जाइए सावधान

आज स्वप्न शास्त्र विशेष इस आर्टिकल में बात करते हैं सपनों की और स्वप्न शास्त्र के अनुसार इन सपनों के अर्थ की। कई बार लोगों को अपने सपनों में मृत व्यक्ति नजर आते हैं तो कई बार लोगों को देवी देवता भी नजर आते हैं, ऐसे में इन बातों का अर्थ क्या होता है? क्या यह सपने वाकई में हमें कोई संकेत देना चाह रहे होते हैं या यह सपने महज़ सपने होते हैं। आईए स्वप्न शास्त्र के अनुसार जानते हैं इन सपनों का क्या अर्थ होता है।

  • स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु किसी रोग, बीमारी या एक्सीडेंट के चलते हुई हो और सपने में वह आपको हंसता हुआ या खुश नजर आ रहा हो तो इसका अर्थ होता है कि वह व्यक्ति अब किसी अच्छी जगह पर खुश है या ऐसा भी मुमकिन है कि उसका कहीं दोबारा जन्म हो चुका है। ऐसे में यहां परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है।
  • इसके अलावा यदि कोई मृत व्यक्ति सपने में आप को रोता हुआ नजर आए तो इसका अर्थ होता है कि वह जहां भी है खुश नहीं है या उसकी आत्मा को शांति नहीं मिली है या फिर ऐसा फिर मुमकिन है कि वह आपको अपने रोने से इस बात का संकेत दे रहा हो कि आप जो भी काम करने जा रहे हैं वह आपके लिए शुभ ना हो। ऐसे में सावधान हो जाएं और मुमकिन हो तो उस व्यक्ति की शांति की लिए कोई पूजा हवन करा ले।
  • सपने में मृत व्यक्ति से हंस बोल कर बातें करते हुए नजर आना इस बात का संकेत होता है कि बहुत ही जल्द आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस तरह के सपने बेहद शुभ माने जाते हैं।
  • इसके अलावा यदि आपके सपने में कोई मृत व्यक्ति आपको कोई बात समझाने का प्रयत्न कर रहा हो और आपको बात समझ ना आ रही हो तो इसे अशुभ सपना माना जाता है। यहां आपको सावधान होने की सलाह दी जाती है।


  • इसके अलावा यदि सपने में आपको कोई देवी देवता या कोई भगवान नजर आए तो इसका मतलब होता है कि आप अपने जीवन में कोई ऐसा कार्य कर रहे हैं जिसमें आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। साथ ही देवी देवताओं का नजर आना इस बात का भी संकेत होता है कि आप को अपने जीवन में गलत कामों से बचकर धर्म की राह पर ही चलना चाहिए।
  • यदि आपके जीवन में कोई परेशानी है और ऐसे में आपको सोते समय सपने में भगवान नजर आए तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि ईश्वर आपको इस बात के लिए आगाह कर रहे हैं कि धैर्य से काम लें सब कुछ जल्द ही सही हो जाएगा।
  • स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में भगवान का दिखना शुभ अशुभ होना इस बात पर भी निर्भर करता है कि भगवान आपको किस मुद्रा में दिख रहे हैं। यदि भगवान आपको क्रोधित मुद्रा में या तांडव मुद्रा में नजर आ रहे हैं तो इस बात का अर्थ होता है कि आप अपने जीवन में कुछ गलत काम कर रहे हैं जिससे देवता आपसे क्रोधित हैं। ऐसे में आपको सावधान हो जाना चाहिए वहीं यदि सपने में देवी देवता हंसते हुए आपको देख रहे हैं तो इससे स्वप्न शास्त्र के अनुसार बेहद शुभ माना जाता है।


इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज OmAsttro के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.