Type Here to Get Search Results !

Shop Om Asttro

1 / 3
2 / 3

ad

Rajyog in Kundali: इन 4 राशियों की कुंडली में जन्मजात होता है राजयोग, खूब कमाते हैं नाम और धन

  हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र को भूत और भविष्य जानने का बेहद महत्वपूर्ण जरिया माना गया है. कुंडली (Kundli) में ग्रहों की अवधारणा पर जीवन के उतार चढ़ाव निर्धारित होने की बात कही गई है. एक ही समय में एक व्यक्ति राजा बन जाता है और दूसरे को नुकसान हो जाता है.भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

सबसे पहले अपडेट पाने के लिए Omasttro के WhatsApp चैनल से जुड़े -: Join 


 ये सब कुंडली में बनते बिगड़ते योगों के चलते होता है. ऐसा ही एक योग है जिसे राजयोग (Raj Yog) कहा जाता है. राजयोग वो शुभ योग कहा जाता है जिसमें व्यक्ति अपने अच्छे कर्मों के सबसे शुभ फल पाता है औऱ उसे राजा के समान जीवन और भौतिक सुख सुविधाएं मिलती है. जब कुंडली में राजयोग बनता है तो जातक जिस काम में हाथ डालता है, वहां सफलता (Success) मिलती है. उसके हर काम बन जाते हैं, हर तरह के सुख मिलते हैं और जीवन किसी राजा के समान व्यतीत होता है. आपको बता दें कि ग्रहों की विशेष परिस्थितियां ही किसी की कुंडली में राजयोग का निर्माण करती हैं.  


अभी जाने क्या आपकी कुंडली में राजयोग है , राजयोग रिपोर्ट 

Raj Yog राज योग PDF

कुंडली के कुछ खास भावों में छिपा है राजयोग    (Kundli Define Rajyog In Life)

ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि किसी जातक की कुंडली के नौवें और दसवें भाव को बहुत ही महत्वपूर्ण कहा गया है. ऐसे में यदि इन दोनों भावों में बैठे ग्रह शुभ हैं तो कुंडली में राजयोग का निर्माण होता है और व्यक्ति राजा के समान जीवन जीता है. भृगु वेद में कहा गया है कि जिस कुंडली में बुध और चंद्रमा की शुभ स्थिति राजयोग बनाती है. ऐसे जातक राजनीति में काफी सफल होते हैं और उनका जीवन हर तरह से अच्छा होता है.





राज योग

हमारी इस सेवा के माध्यम से जानें क्या आपकी कुंडली में बन रहे हैं राज योग। आपकी जन्म कुंडली के विभिन्न भावों में स्थित कौन से ग्रह कर रहे हैं राज योग का निर्माण, जो जीवन में आपको उन्नति के शिखर तक लेकर जाएंगे। इन योगों के प्रभाव से क्या आपको मिलेगी सरकारी नौकरी, होगा मनचाहा प्यार, बिजनेस में मिलेगी सफलता, जीवन के किस वर्ष में होगा भाग्योदय? अपने मन में आने वाली इन तमाम जिज्ञासाओं को इस सेवा के माध्यम से जानें। क्या आपकी कुंडली में भी हैं रज्जू, मूसल, नल, वापी, गदा और शकट आदि योग? ऐसे तमाम योग और उनके प्रभावों के बारे में जानने के लिए पढ़ें रोचक जानकारी। जानें कैसे वापी योग में जन्म लेने वाला व्यक्ति होता है धनवान। मूसल योग में जन्म लेने वाले व्यक्ति कैसे मिलती है जीवन में आर्थिक संपन्नता और सम्मान। नल योग से संबंधित व्यक्ति क्यों होते हैं चतुर और बुद्धिमान? जानें राज योग से जुड़े ऐसे और भी कई तथ्य व उनकी व्याख्या।

अभी जाने क्या आपकी कुंडली में राजयोग है , राजयोग रिपोर्ट 

Raj Yog राज योग PDF

Rajyog in Kundali: इन 4 राशियों की कुंडली में जन्मजात होता है राजयोग, खूब कमाते हैं नाम और धन

Raj Yog Formation: जिन लोगों की कुंडली में राजयोग होते हैं उन लोगों को सब कुछ बहुत ही आसानी से मिल जाता है. इन लोगों को बहुत भाग्यशाली माना जाता है. जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में.

Rajyog in Kundali: इन 4 राशियों की कुंडली में जन्मजात होता है राजयोग, खूब कमाते हैं नाम और धन
ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे शुभ योग बताए गए जो कुंडली में हों तो व्यक्ति राजाओं की तरह जिंदगी जीता है. यह राजयोग ग्रह-नक्षत्रों के परिवर्तन से बनते हैं लेकिन कुछ लोगों की कुंडली में ये शुभ योग जन्मजात ही होते हैं.


Rajyog in Kundali: इन 4 राशियों की कुंडली में जन्मजात होता है राजयोग, खूब कमाते हैं नाम और धन
जिन लोगों की कुंडली में राजयोग बनता है उन लोगों के जीवन में अक्सर अच्छा ही होता है. इनके जीवन में मुसीबतें कम आती हैं और यह लोग बड़ी आसानी से कोई भी चीज प्राप्त कर लेते हैं.

Rajyog in Kundali: इन 4 राशियों की कुंडली में जन्मजात होता है राजयोग, खूब कमाते हैं नाम और धन
इन राशि के लोगों को बहुत भाग्यशाली माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में ऐसी चार लकी राशियों के बारे में बताया गया है जिन्हें जीवन में हर सुख- सुविधाएं मिलती हैं.

Rajyog in Kundali: इन 4 राशियों की कुंडली में जन्मजात होता है राजयोग, खूब कमाते हैं नाम और धन
वृषभ राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ राशि के जातक बहुत भाग्यशाली होते हैं. स्वभाव से यह लोग बहुत मेहनती होते हैं और इन्हें अपनी मेहनत का पूरा फल मिलता है. अपने कार्यक्षेत्र में यह लोग खूब सफलता हासिल करते हैं. इनकी कुंडली में जन्मजात राजयोग होता है और इन्हें हर भौतिक सुख की प्राप्ति होती है. इन लोगों को व्यक्तित्व भी काफी आकर्षित होता है.

Rajyog in Kundali: इन 4 राशियों की कुंडली में जन्मजात होता है राजयोग, खूब कमाते हैं नाम और धन
सिंह राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सिंह राशि के लोगों की कुंडली में कई शुभ योग बनते हैं. इस राशि के जातक बहुत प्रभावशाली होते हैं. अपने व्यवहार से यह लोग हर किसी का दिल आसानी से जीत लेते हैं. इन्हें जीवन में कभी भी धन-संपदा की कमी नहीं होती. इन लोगों में भरपूर आत्मविश्वास होता है. इस राशि के लोग शाही जिंदगी जीते हैं और इन्हें भाग्य का भी पूरा साथ मिलता है.
Rajyog in Kundali: इन 4 राशियों की कुंडली में जन्मजात होता है राजयोग, खूब कमाते हैं नाम और धन
तुला राशि- तुला राशि के जातकों को हमेशा राजयोग का लाभ मिलता है. इस राशि के लोग अपने भाग्य के बल पर सब कुछ प्राप्त कर लेते हैं. यह लोग जो भी काम मन लगा कर करते हैं उसमें इन्हें सफलता प्राप्त होते हैं. अपनी मेहनत का फल इन्हें बहुत आसानी से मिल जाता है. इस राशि के लोग बहुत बुद्धिमान और मेहनती माने जाते हैं. यह अपने जीवन में खूब धन कमाते हैं.

Rajyog in Kundali: इन 4 राशियों की कुंडली में जन्मजात होता है राजयोग, खूब कमाते हैं नाम और धन
कुंभ राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंभ राशि के लोगों की कुंडली में जन्मजात राजयोग होता है और यह पूरे जीवन इसका लाभ उठाते हैं. कुंभ राशि के लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं. इन लोगों को कभी भी बहुत मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है. यह लोग जिस भी कार्य को पूरा करने की ठान लेते हैं, उसमें सफलता जरूर प्राप्त करते हैं. इनके जीवन में कभी भी सुख-सुविधाओं और धन की कमी नहीं होती है.अभी जाने क्या आपकी कुंडली में राजयोग है , राजयोग रिपोर्ट 

Raj Yog राज योग PDF


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.