Type Here to Get Search Results !

Shop Om Asttro

1 / 3
2 / 3

ad

धनु राशि में शुक्र का गोचर: देश-दुनिया सहित राशियों को करेंगे प्रभावित!

 

शुक्र गोचर 2024: Omasttro के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको शुक्र के धनु राशि में गोचर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि यह देश-दुनिया को कैसे प्रभावित करेगा और इस दौरान शेयर बाजार में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे।


बता दें, प्रेम और विलासिता के ग्रह शुक्र 07 नवंबर 2024 को 03 बजकर 21 मिनट पर धनु राशि में गोचर करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि शुक्र के गोचर का राशि सहित देश-दुनिया व शेयर मार्केट पर अनुकूल व प्रतिकूल, कैसा प्रभाव पड़ेगा।

धनु राशि के स्‍वामी ग्रह बृहस्‍पति हैं जो हमें जीवन के अज्ञात पहलुओं को स्‍वीकार करने और समझ को मज़बूत करने के लिए प्रेरित करते हैं। इस गोचर के दौरान लोगों के जीवन में प्रेम और रोमांच की भावना बढ़ेगी। जैसे-जैसे आप अपनी भावनाओं को समझेंगे, उतना ही आपका रिश्‍ता सकारात्‍मक तरीके से मज़बूत होगा।

धनु राशि में शुक्र ग्रह का गोचर हमें अपने प्रेम जीवन में नयापन लाने और एक ही रूटीन से बाहर निकलने के लिए प्रेरित कर सकता है। इस दौरान आपको नई चीज़ों के माध्‍यम से मिलने वाले अनुभवों और नए दृष्टिकोण को अपनाने के अवसर मिलेंगे। यह आपके रिश्‍ते को आगे ले जाने में मदद करेगा। धनु राशि की ऊर्जा किसी व्‍यक्‍ति में ईमानदारी को बढ़ावा देने के साथ-साथ अपनी भावनाओं और लक्ष्‍यों को दूसरों के सामने रखने के लिए प्रेरित करती है।


शुक्र धनु राशि में: विशेषताएं

आप प्रेम को किस तरह से देखते हैं और किस तरह अपने प्‍यार को व्‍यक्‍त करते हैं, यह शुक्र ग्रह पर निर्भर करता है। चूंकि, धनु एक अग्नि तत्‍व की राशि है इसलिए ये प्‍यार में साहसी, भावुक ओर आतुर रहते हैं। शुक्र के धनु राशि में उपस्थित होने पर कभी-कभी रिश्‍ते को लेकर प्रतिबद्ध रहने में दिक्‍कत आती है लेकिन अगर आपका पार्टनर बुद्धिमान और साहसी हो, तो आप अपने रिश्‍ते में अत्‍यधिक समर्पित रहते हैं और अपने साथी से प्रेम करते हैं।

धनु राशि में शुक्र के होने पर जातक अपने पार्टनर के साथ तर्कपूर्ण बातचीत करेंगे और अपने पार्टनर से रिश्‍ते में सच्‍चाई और ईमानदारी की इच्‍छा रखेंगे। यह अपने रिश्‍ते में एक-दूसरे के लिए प्रेम और सम्‍मान को विकसित करने का शानदार अवसर है। यह गोचर हमें आगे बढ़ने और अपने रिश्‍तों में सच्‍चाई रखने के लिए प्रेरित करेगा।

जिन लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह धनु राशि में होता है, उन्‍हें अपने रिश्‍ते में आत्‍मनिर्भरता पसंद होती है। साथ ही ये अपने पार्टनर के साथ उत्‍साह एवं मौज-मस्‍ती का आनंद लेंगे। ये अपने पार्टनर की ईमानदार और उत्‍साही व्‍यक्‍तित्‍व की ओर आकर्षित होते हैं।


शुक्र के धनु राशि में गोचर से इन राशियों को होगा लाभ

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए कुंडली में शुक्र सातवें और दूसरे भाव के स्‍वामी ग्रह हैं। सातवां भाव विवाह, संबंध और साझेदारी एवं दूसरा भाव संपन्‍नता, परिवार और वाणी का कारक है। अब धनु राशि में प्रवेश करते हुए शुक्र आपके नौवें भाव में संचरण करेंगे जो कि भाग्‍य, लंबी यात्रा और अध्‍यात्‍म का कारक है।

शुक्र के इस गोचर से सलाहकार, काउंसलिंग और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले जातकों को लाभ होने की उम्‍मीद है। आपको अपने प्रयासों और कड़ी मेहनत के लिए अपने कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और आप प्रगति करेंगे। धनु राशि में गोचर करने पर शुक्र के नवम भाव में होने से आप अधिक भावुक रहने वाले हैं।

प्रेम विवाह के बारे में सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए अनुकूल है। यदि आप किसी को पसंद करते हैं, तो उनसे और उनके परिवार से बात करने के लिए भी उपयुक्‍त समय है। इस समयावधि में आप अपने पार्टनर या परिवार के साथ विदेश या लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आपके लिए तीर्थस्‍थल की यात्रा के भी योग बन रहे हैं।


मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र पंचम और बारहवें भाव के स्‍वामी हैं। कुंडली में पांचवा घर संतान, प्रेम और नई शुरुआत करने का होता है। वहीं बारहवां घर खर्चों, अंतर्राष्‍ट्रीय यात्रा और मोक्ष का कारक माना जाता है। इस गोचर के दौरान शुक्र आपके सातवें भाव में रहेंगे जो कि विवाह और व्‍यापारिक साझेदारी का कारक है। आप इस समय प्रसन्‍न रहेंगे और आपको अपने प्रयासों से लाभ प्राप्‍त होगा। हालांकि, आपको इस दौरान समझदारी से काम लेना चाहिए।

करियर के मामले में आपकी स्थिति अनुकूल रहने वाली है। आपको अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर मुनाफा कमाने का अवसर मिलेगा। इससे आपको आगे चलकर अपने पेशे में और अवसर मिलने वाले हैं। जब शुक्र धनु राशि से होकर मिथुन के सातवें भाव में प्रवेश करते हैं, तब रिश्‍ते और गठबंधन पर इसका गहरा प्रभाव पड़ता है। विवाह और निजी संबंधों का कारक सातवां भाव ज्‍योतिष में अत्‍यंत महत्‍व रखता है। शुक्र के धनु राशि में होने पर आप जोखिम उठाने और अपने रिश्‍तों को बेहतर तरीके से समझने में सक्षम होंगे।


सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए शुक्र उनके तीसरे और दसवें भाव के स्‍वामी हैं। कुंडली का तीसरा भाव लघु यात्रा, छोटे भाई-बहनों और पड़ोसी का कारक होता है। वहीं दसवां भाव करियर, नाम, शोहरत और सम्‍मान को दर्शाता है। इस गोचर के दौरान शुक्र आपके पांचवे भाव में रहेंगे जो कि संतान, प्रेम और सट्टे बाज़ार का कारक है। खासतौर पर रचनात्‍मक क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपने प्रयासों से करियर में लाभ होने की संभावना है। प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन के लिए अनुकूल समय है। आपके परिवार में बच्‍चे का जन्‍म हो सकता है।

आप कॉर्पोरेट दुनिया में मुश्किलों का सामना कर रहे हों या एक व्यापारी के रूप में अपना करियर बना रहे हों, आपको सराहना और उचित मान्यता मिलने की उच्च संभावना नज़र आ रही है। कार्यक्षेत्र में आपके सहकर्मी आपका सहयोग करेंगे और कार्यस्‍थल पर ऐसा माहौल रहेगा जिसमें आपको अपनी योग्‍यता दिखाने और उच्‍च स्‍तर का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। एक व्‍यापारी के तौर पर आपने जिस क्षेत्र को चुना है, उसमें आपकी सफलता आपकी मेहनत और उत्‍पादकता पर निर्भर करती है।


वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लिए शुक्र सातवें भाव और बारहवें के स्‍वामी हैं। कुंडली का सातवां घर विवाह और साझेदारी से जुड़ा है जबकि बारहवां भाव खर्चों और असफलता को दर्शाता है। अब शुक्र आपके दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं जो कि संचार, वित्त और परिवार का कारक है। शुक्र के धनु राशि में गोचर करने पर आप आर्थिक रूप से समृद्ध और संपन्‍न होंगे।

करियर के मामले में शुक्र का गोचर यह संकेद दे रहा है कि आपको अपना खुद का बॉस बनने पर ध्‍यान देना चाहिए। इससे आपको लाभ हो सकता है। कार्यक्षेत्र में अपने सह‍कर्मियों के साथ सहयोग करने की आपकी प्रवृत्ति आपको प्र‍तिष्‍ठा तो दिलाएगी ही साथ ही आपको इससे धन लाभ होने की भी उम्‍मीद है। जैसे-जैसे आप अपने व्‍यापारिक लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करेंगे, वैसे-वैसे आप आर्थिक रूप से समृद्ध बनेंगे और आपके घर-परिवार में भी सुख-शांति आएगी। इस समय आपका पेशेवर और निजी जीवन दोनों ही समृद्ध और खुशहाल रहेंगे।


शुक्र के धनु राशि में गोचर करने का इन राशियों पर पड़ेगा अशुभ प्रभाव

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लिए शुक्र इनके पहले और छठे भाव के स्‍वामी हैं। कुंडली का पहला भाव स्‍वयं का कारक होता है और छठा भाव शत्रु, बीमारी और कर्ज को दर्शाता है। धनु राशि में गोचर करने के दौरान शुक्र आपके आठवें भाव में रहेंगे जो कि अड़चनों, अप्रत्‍याशित लाभ और हानि एवं गुप्‍त जानकारी का भाव है। आपको इस समय प्रतिकूल प्रभाव मिलने के आसार हैं। आपके ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ सकता है और रियल एस्‍टेट या स्‍टॉक मार्केट में निवेश करने पर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

आपको लाभ धीमी गति से प्राप्‍त होगा और अगर धनु राशि के स्‍वामी बृहस्‍पति आपकी कुंडली में अशुभ स्‍थान में बैठे हैं, तो इसकी वजह से आपको प्रजनन तंत्र और पेट के निचले हिस्‍से से संबंधित स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं होने की आशंका है। निजी संंबंधों के लिए भी यह समय अच्‍छा नहीं रहने वाला है। आपकी कुंडली में चल रही महादशा के आधार पर आपके और आपके पार्टनर के बीच छोटी-छोटी समस्‍याएं और परेशानियां बड़ा रूप ले सकती हैं। इसकी वजह से आप दोनों के बीच बहस या अलगाव की स्थिति उत्‍पन्‍न हो सकती है। आपको अपने रिश्‍ते को लेकर अधिक सावधान रहने की सलाह दी जाती है।


कर्क राशि

शुक्र कर्क राशि के ग्‍यारहवें और चौथे भाव के स्‍वामी हैं। कुंंडली का ग्‍यारहवां भाव आय और लाभ को दर्शाता है जबकि चौथा भाव घरेलू सुख-सुविधाओं और प्रॉपर्टी से जुड़ी समस्‍याओं का कारक है। अब शुक्र आपके छठे भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं जिसका संबंध शत्रु, बीमारी और कर्ज से है। यह समय आपके लिए मुश्किल साबित हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का दबाव बहुत ज्‍यादा बढ़ सकता है या आपके करियर में अचानक से कोई बदलाव आ सकता है। अगर आप इस समय नौकरी बदलते हैं, तो हो सकता है कि आप अपनी नौकरी या काम से संतुष्‍ट न रह पाएं। आपके सहकर्मी भी आपके बढ़ते हुए तनाव का कारण हो सकते हैं एवं संभावना है कि आपको अपने सहकर्मियों का सहयोग न मिल पाए।

शुक्र के धनु राशि में गोचर करने के दौरान आपके निजी जीवन में कई उतार-चढ़ाव आने के आसार हैं। अगर आपकी अपने जीवनसाथी के साथ कानूनी लड़ाई चल रही है, तो इस समय आपके लिए स्थिति नकारात्‍मक हो सकती है। कानूनी मसलों को लेकर सावधानी बरतें। चौथे भाव के स्‍वामी के छठे भाव में गोचर करने की वजह से इस समय आपके घर का माहौल भी अशांतिपूर्ण हो सकता है।


शुक्र का धनु राशि में गोचर: ज्‍योतिषीय उपाय

  • आप सफेद रंग के कपड़ों का अधिक उपयोग करें।
  • सफेद रंग की चीज़ों जैसे कि सफेद वस्‍त्र, चीनी और चावल आदि का गरीबों को दान दें।
  • गरीब व्‍यक्‍ति को खासतौर पर शुक्रवार के दिन खीर बनाकर खिलाएं।
  • शुक्रवार के दिन व्रत रखने और वैभव लक्ष्‍मी की पूजा करने से भी लाभ होता है।
  • आप नियमित रूप से परफ्यूम और अन्‍य खुशबूदार चीज़ों का प्रयोग करें।
  • अपनी निजी साफ-सफाई का ध्‍यान रखें।


शुक्र का धनु राशि में गोचर: विश्‍व पर प्रभाव

कला और मनोरंजन

  • शुक्र के धनु राशि में गोचर करने के दौरान भारत में विलुप्‍त हो चुकी कई कलाओं को पुनर्जीवित करने के लिए कदम उठाए जा सकते हैं। भारतीय कला विदेशों में भी अपनी चमक बिखेर सकती है।
  • इस गोचर के दौरान जातक आध्‍यात्मिक माध्‍यम जैसे पेंटिंग के ज़रिए अपनी कला को अभिव्‍यक्‍त कर सकते हैं।
  • इस समय देवी-देवताओं की पेंटिंग और उनसे संबंधित अन्‍य रचनात्‍मक सजावटी वस्‍तुओं की मांग में अचानक से वृद्धि होने के आसार हैं।
  • पत्रकारिता, मीडिया और पब्लिक रिलेशन के क्षेत्र में काम कर रहे लोग अपने करियर में प्रगति करेंगे।
  • इस समय देश-दुनिया के लेखक और गायक खूब तरक्‍की करेंगे।
  • शुक्र के धनु राशि में गोचर करने के दौरान डिज़ाइनरों को अपने बिज़नेस में उन्‍नति करने और अच्छा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा।

बिज़नेस, काउंसलिंग और ज्‍योतिष

  • इस समय ऑनलाइन बिज़नेस या रचनात्‍मक क्षेत्र में व्‍यवसाय करने वाले जातक शानदार प्रदर्शन करेंगे।
  • हीलिंग, ज्‍योतिष या टैरो रीडिंग जैसे पेशों से जुड़े लोगों को इस समयावधि में लाभ होगा एवं ये उत्‍कृष्‍टता प्राप्‍त करेंगे।
  • इस समय काउंसलिंग या कंसल्टिंग के क्षेत्र बेहतर प्रदर्शन करते हुए नज़र आएंगे।
  • रचनात्‍मक क्षेत्रों जैसे कि इंटीरियर डिज़ाइनिंग या ललित कला से जुड़े लोग भी अच्‍छा काम करेंगे।

शुक्र का धनु राशि में गोचर: स्‍टॉक मार्केट पर प्रभाव

07 अक्‍टूबर, 2024 को 03 बजकर 21 मिनट पर शुक्र ग्रह बृहस्‍पति की राशि धनु में गोचर करने जा रहे हैं। शुक्र विलासिता का ग्रह है और शेयर मार्केट पर भी इस ग्रह का महत्‍वपूर्ण प्रभाव देखने को मिलता है। तो चलिए जानते हैं कि शुक्र के धनु राशि में गोचर करने का शेयर मार्केट पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा।

  • इस गोचर के दौरान वस्‍त्र उद्योग और कपड़े से संबंधित कंपनियों को लाभ होने के आसार हैं।
  • परफ्यूम और गारमेंट इंडस्‍ट्री के साथ-साथ फैशन एसेसरीज़ इंडस्‍ट्री में भी तेजी देखने को मिलेगी।
  • बिज़नेस कंसल्‍टेशन और लेखन या मीडिया विज्ञापन या पीआर से जुड़ी कंपनियों और प्रिंट, दूरसंचार एवं प्रसारण उद्योग में प्रतिष्ठित कंपनियों को सकारात्‍मक परिणाम प्राप्‍त होने की उम्‍मीद है।


शुक्र एक ऐसा ग्रह है जो मनोरंजन जगत या उद्योग पर शासन करता है और अब यह जल्‍द ही धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। सिटाडेल: हनी बनी के अलावा शुक्र के गोचर के दौरान रिलीज़ होने वाली अधिकतर फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा प्रदर्शन करेंगी।

हो सकता है कि फिल्‍में उम्‍मीद से कम सफल हों क्‍योंकि इस दौरान एक्‍टर्स को ज्‍यादा पसंद नहीं किया जाएगा लेकिन फिर भी हम अपनी ओर से उन्‍हें सफल होने की शुभकामनाएं देते हैं और उम्‍मीद करते हैं कि उनकी फिल्‍म अच्‍छा प्रदर्शन करें और उन्‍हें अपने काम का श्रेय मिले।

 

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. धनु राशि पर किस ग्रह का स्‍वामित्‍व है?

उत्तर. इस राशि के स्‍वामी ग्रह बृहस्‍पति हैं।

प्रश्‍न 2. शुक्र किन राशियों के स्‍वामी ग्रह हैं?

उत्तर. शुक्र तुला और वृषभ राशि के स्‍वामी हैं।

प्रश्‍न 3. धनु के अलावा बृहस्‍पति किस राशि के स्‍वामी ग्रह हैं?

उत्तर. देवताओं के गुरु बृहस्‍पति मीन राशि पर भी शासन करते हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.