धन और वैभव के कारक शुक्र ग्रह 2 मार्च को होंगे वक्री, इन राशियों को मिलेगा फायदा

Om Asttro
0

 

वृषभ और तुला राशि के स्वामी ग्रह शुक्र मीन राशि में वक्री होने वाले हैं जिससे कुछ राशि वालों को अच्छा लाभ मिल सकता है। 


वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह राशि परिवर्तन करने के साथ-साथ वक्री और मार्गी होते रहते हैं। शुक्र को सुख, वैभव, भोगविलास और सौंदर्य का कारक ग्रह माना जाता है। शुक्र 02 मार्च को अपनी उच्च राशि मीन में वक्री होने वाले हैं। शुक्र की वक्री चाल से इसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों पर पड़ता है। लेकिन इन सभी राशियों में कुछ राशियां ऐसी होंगी जिनको अचानक धन लाभ और करियर में तरक्की के योग मिल सकते हैं। आइए जानते हैं भाग्यशाली राशियां। 





मीन राशि 
शुक्र ग्रह का मीन राशि में वक्री होना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। शुक्रदेव आपकी राशि से लग्न भाव में वक्री होने वाले हैं। ऐसे में आपके लिए शुक्र का वक्री होना लाभकारी साबित हो सकता है। आपके व्यक्तित्व के लिहाज से शुभ रहेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। वैवाहिक जीवन में आनंद की प्राप्ति होगा। रूका हुआ धन प्राप्त होगा।

धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए शुक्र ग्रह का वक्री होना अच्छा कहा जा सकता है। लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी। शुक्र ग्रह आपकी राशि से चौथे भाव में वक्री होंगे। ऐसे में यह आपके सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी और आनंद की प्राप्ति होगी। आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूत होगी। नौकरीपेशा जातकों को नौकरी में लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी। शुक्र के वक्री होने से आपको वाहन और मकान का सुख मिल सकता है। वहीं व्यापारीपेशा लोग को अच्छा मुनाफा देखने को मिलेगा। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि देखने को मिलेगा।


कुंभ राशि 
कुंभ राशि वालों को शुक्र ग्रह का वक्री होना बहुत ही लाभकारी साबित होगा। आपकी राशि में शुक्र ग्रह धन भाव में वक्री होंगे। ऐसे में यह आपको अचानक धन लाभ के अवसरों में वृद्धि कराएंगे। लाभ के अवसर बनेंगे। नौकरीपेशा जातकों को कोई शुभ सूचना मिल सकती है। उन्नति के अच्छे योग बनते हैं। आपको कार्य में सफलता मिलने के योग हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top