विलासिता, समृद्धि, प्रसिद्धि, प्रेमपूर्ण रिलेशनशिप और रचनात्मकता , प्रेम एवं ऐश्वर्य के कारक ग्रह शुक्र होंगे उदित, इन राशियों की होगी चांदी ही चांदी!

Om Asttro
0

 शुक्र का मीन राशि में उदय: ॐ एस्ट्रो हमेशा से अपने लेखों के माध्यम से ग्रहों की चाल, दशा या राशि में होने वाला परिवर्तन के बारे में आपको बताता आया है जिसका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रभाव मनुष्य जीवन पर पड़ता है। इसी क्रम में, ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को “प्रेम का देवता” माना जाता है क्योंकि यह सुंदरता, लक्ज़री और प्रेम के कारक कहे गए हैं। साथ ही, यह मनुष्य जीवन में भौतिक वस्तुओं के प्रति लगाव को नियंत्रित करने का भी काम करते हैं। शुक्र महाराज के प्रभाव से कोई व्यक्ति आपके प्रति और आप दूसरों के प्रति आकर्षित होता है। ऐसे में, जब-जब शुक्र ग्रह की स्थिति में या राशि में परिवर्तन होता है, तो इसका असर प्रत्येक व्यक्ति के प्रेम जीवन से लेकर वैवाहिक जीवन तक पर पड़ता हैं। अब जल्द ही शुक्र महाराज मीन राशि में उदित होने जा रहे हैं।  

 

 

आज के इस विशेष ब्लॉग में हम “शुक्र का मीन राशि में उदय” के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे। साथ ही, शुक्र देव कब और किस समय करेंगे अपनी चाल में बदलाव? शुक्र का मीन राशि में उदित होना आपको कैसे परिणाम देगा? क्या होती है ग्रह की उदित अवस्था? शुक्र का उदय किन राशियों को देगी सकारात्मक परिणाम और किन राशियों को इस अवधि में रखना होगा फूंक-फूंक कर कदम? इन सभी सवालों के जवाब आपको हमारे इस लेख में मिलेंगे जो कि हमारे अनुभवी एवं विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रह-नक्षत्रों की चाल, स्थिति एवं दशा की गणना करके आपके लिए तैयार किया गया है। तो आइए सबसे पहले नज़र डालते हैं शुक्र उदित के समय पर। 

शुक्र का मीन राशि में उदय: तिथि एवं समय 

विलासिता, समृद्धि, प्रसिद्धि, प्रेमपूर्ण रिलेशनशिप और रचनात्मकता का आशीर्वाद देने वाले शुक्र ग्रह तक़रीबन 28 दिन तक एक राशि में रहते हैं और उसके बाद दूसरी राशि में गोचर कर जाते हैं। हालांकि, जब यह किसी एक राशि में मौजूद होते हैं, तो उस दौरान अपनी चाल में बदलाव करते हुए अस्त, उदय, वक्री और मार्गी होते हैं। इसी क्रम में, अब शुक्र देव 28 मार्च 2025 की सुबह 06 बजकर 50 मिनट पर मीन राशि में उदित हो जाएंगे। बता दें कि शुक्र देव 18 मार्च 2025 को मीन राशि में अस्त हो गए थे। ऐसे में, शुक्र की उदित अवस्था संसार समेत कुछ राशियों के जीवन में बड़े परिवर्तन लेकर आ सकती हैं। अब हम आगे बढ़ने से पहले आपको अवगत करवाते हैं कि क्या होता है ग्रह का उदय होना। 

 


क्या होता है ग्रह का उदय होना? 

जैसे कि हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि जब कोई ग्रह सूर्य के बेहद नज़दीक चला जाता है, तो वह अस्त होकर अपनी शक्तियां खो देता है। इसी प्रकार, ज्योतिष शास्त्र में उदय शब्द का अर्थ उस अवधि से है जब कोई ग्रह सूर्य से एक निश्चित दूरी पर आकर पुनः उदित हो जाता है। साथ ही, उदित होकर वह दोबारा अपनी शक्तियां प्राप्त कर लेता है और अपनी पूरी क्षमता से परिणाम देने में सक्षम होता है। हालांकि, शुक्र ग्रह के उदित होने को शुभ माना जाएगा क्योंकि यह अपनी उच्च राशि में उदित हो रहे हैं और ऐसे में, वह जातकों को बेहतर परिणाम दे सकते हैं।

शुक्र करेंगे मीन राशि में इन चार ग्रहों से युति 

मार्च 2025 का महीना बेहद ख़ास रहने वाला है क्योंकि इस अवधि में मीन राशि में एक साथ कई ग्रह मौजूद होंगे। इसके परिणामस्वरूप, एक नहीं अनेक युतियों और शुभ योगों का निर्माण होगा। सबसे पहले बात करते हैं शुक्र ग्रह की, मीन राशि में शुक्र देव के साथ बुध ग्रह, सूर्य देव, राहु ग्रह और माह के अंत में शनि महाराज भी विराजमान होंगे। ऐसे में, शुक्र ग्रह इन तीनों ग्रहों के साथ युति का निर्माण करेंगे और इसके फलस्वरूप, शुक्र और बुध की युति से लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होगा। साथ ही, शुक्र, सूर्य, बुध, राहु और महीने के अंत में शनि महाराज के एक साथ एक राशि में बैठे होने से पंचग्रही योग भी निर्मित होगा।

 

धार्मिक दृष्टि से शुक्र ग्रह  

  • सनातन धर्म में शुक्र ग्रह को धार्मिक रूप से विशेष महत्व प्राप्त है जो कि असुरों के गुरु यानी कि दैत्यगुरु के नाम से भी जाने जाते हैं। इनका एक नाम शुक्राचार्य भी हैं।  
  • धन की देवी लक्ष्मी से भी शुक्र ग्रह का संबंध माना जाता है क्योंकि वह धन, वैभव, और समृद्धि की देवी हैं।
  • धार्मिक ग्रंथों में शुक्राचार्य का वर्णन इस प्रकार किया गया है कि शुक्र देव ने असुरों को ज्ञान, विज्ञान और जीवन के गूढ़ रहस्यों की शिक्षा प्रदान की थी। 
  • शुक्राचार्य को कई महत्वपूर्ण मंत्रों और औषधियों के आविष्कार का श्रेय जाता है जिससे असुरों ने देवताओं के साथ युद्ध में विजय प्राप्त की।
  • धार्मिक दृष्टि से शुक्र ग्रह प्रेम, सौंदर्य और भौतिक समृद्धि का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह जातकों को आकर्षक व्यक्तित्व प्रदान करते हैं और उन्हें कला और संगीत जैसी कलाओं में निपुण बनाते हैं। 
  • शुक्र देव की पूजा करने से जातक के जीवन में धन-समृद्धि, प्रेम, सुख और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। 

आइए अब जानते हैं मनुष्य जीवन को शुक्र ग्रह किस तरह प्रभावित करता है। 

कुंडली में शुक्र देव का शुभ प्रभाव 

  • कुंडली में शुक्र देव की स्थिति मज़बूत होने पर जातक के प्रेम जीवन और रिश्तों में मधुरता, और खुशहाली बनी रहती है।
  • शुक्र ग्रह सौंदर्य, संगीत, कला, आकर्षण और वैवाहिक जीवन के कारक होने के नाते इन क्षेत्रों में सकारात्मक परिणाम प्रदान करते हैं। 
  • शुक्र महाराज के बलवान होने पर जातक आर्थिक रूप से मजबूत होता है और उसे अपने जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है। 
  • शुक्र की शुभ स्थिति जातक को सुख-शांति से पूर्ण वैवाहिक और पारिवारिक जीवन का आशीर्वाद देती है। शादीशुदा जीवन मधुर बना रहता है।

 

शुक्र देव का अशुभ प्रभाव

  • कुंडली में शुक्र देव की स्थिति कमजोर होने पर जातक के घर-परिवार में गरीबी दस्तक देने लगती है। 
  • शुक्र ग्रह की दुर्बलता जातक के जीवन को धन से जुड़ी समस्याओं से भरने का काम करती है। ऐसे में, आपको पैसों की कमी का सामना करना पड़ सकता है।
  • जिन जातकों की कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति अशुभ होती है, उन्हें अपने शादीशुदा जीवन में कई तरह की परेशानियों एवं समस्याओं से जूझना पड़ता है।
  • ऐसे लोग जिनकी कुंडली में शुक्र देव का अशुभ प्रभाव होता है, उन्हें हर कार्य में असफलता की प्राप्ति होती है। साथ ही, कड़ी मेहनत करने के बाद भी तरक्की पाने में बाधाएं आती हैं। 

शुक्र ग्रह से जुड़ी रोचक बातें 

रत्न: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र देव का रत्न हीरा माना गया है जो उन्हें अत्यंत प्रिय है। शुक्र ग्रह से शुभ फलों की प्राप्ति के लिए हीरा धारण करना शुभ माना जाता है।

देवता: बात करें शुक्र ग्रह के देवता की तो, शुक्र महाराज के देवता भगवान विष्णु हैं। बता दें कि शुक्र सुंदरता, सौभाग्य, प्रेम, ऐश्वर्य और विलासिता के कारक हैं।

धातु: शुक्र ग्रह का संबंध चांदी से माना जाता है और इन्हें प्रसन्न करने के लिए इसका उपयोग भी किया जा सकता है। 

रंग: शुक्र ग्रह को सफेद रंग अतिप्रिय है इसलिए शुक्र देव से शुभ फल पाने के लिए सफ़ेद रंग की वस्तुओं को दान करना चाहिए। 

  

शुक्र मीन राशि में उदित के दौरान करें ये उपाय 

  • शुक्र ग्रह की कृपा प्राप्ति के लिए जातक को ज्यादा से ज्यादा सफेद और गुलाबी रंग के कपड़े धारण करने चाहिए।
  • शुक्र को समर्पित दिन शुक्रवार का व्रत करें।
  • देवी लक्ष्मी को हर शुक्रवार 5 लाल रंग के फूल अर्पित करें।
  • प्रत्येक शुक्रवार शुक्र ग्रह के बीज मंत्र का जाप करें।
  • हर शुक्रवार माता लक्ष्मी को खीर का प्रसाद के रूप में भोग लगाएं और फिर इसे छोटी कन्या को बांटें।
  • प्रतिदिन कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें।
  • घर और कार्यस्थल पर शुक्र यंत्र की स्थापना करें और उसकी नियमित रूप से पूजा करें।


शुक्र का मीन राशि में उदय: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय

मेष राशि

मेष राशि के दूसरे और सातवें भाव के स्‍वामी शुक्र ग्रह हैं और अब वह आपके बारहवें भाव में उदित होने जा रहे हैं।

शुक्र का मीन राशि में उदय होने पर आपको अपने परिवार में समस्‍याएं देखनी पड़ सकती हैं और परिवार के सदस्‍यों के बीच विवाद उत्‍पन्‍न हो सकते हैं। इसके साथ ही आपको धन को लेकर सावधान रहने की ज़रूरत है।

आपको अपने कार्यक्षेत्र में अधिक सफलता प्राप्‍त करने के लिए औसत अवसर मिलने के आसार हैं।इसके साथ ही आपके हाथ से कुछ अच्‍छे अवसर भी छूट सकते हैं।

व्‍यापार के क्षेत्र में आपको अपने प्रतिद्वंदियों से कड़ी टक्‍कर देखने को मिल सकती है। इससे आपको कम मुनाफा होने की आशंका है।

वित्तीय स्‍तर पर आपको भारी धन हानि होने की आशंका है। यात्रा के दौरान भी आपको पैसों का नुकसान हो सकता है। ऐसा आपकी लापरवाही की वजह से हो सकता है।

प्रेम जीवन की बात करें, तो आपको अपने रिश्‍ते में सुख-शांति बनाए रखने के लिए तालमेल बिठाने की ज़रूरत है वरना आप दोनों के बीच गंभीर समस्‍याएं उत्‍पन्‍न हो सकती हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य के स्‍तर पर आपको इम्‍युनिटी के कमज़ोर होने की वजह से आंखों में जलन की शिकायत हो सकती है।

उपाय: आप रोज़ 24 बार 'ॐ शुक्राय नम:' मंत्र का जाप करें।

 

वृषभ राशि

शुक्र वृषभ राशि के पहले और छठे भाव के स्‍वामी हैं और अब शुक्र का मीन राशि में उदय होने के दौरान वह आपके ग्‍यारहवें भाव में रहेंगे।

शुक्र के मीन राशि में उदित होने के दौरान आप अपनी इच्‍छाओं की पूर्ति करने में सक्षम होंगे और संतुष्‍ट रहेंगे। आपको इस समय लोन के ज़रिए लाभ होने के आसार हैं।

करियर के क्षेत्र में आप अच्‍छी स्थिति में रहने वाले हैं और आपको नौकरी के नए अवसर मिलने की संभावना है। आपको नेतृत्‍व करने के नए अवसर मिल सकते हैं।

व्‍यापारियों को कोई नई डील मिल सकती है जिससे उन्‍हें अच्‍छा मुनाफा होने की उम्‍मीद है। आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर देने में सक्षम होंगे।

वित्तीय स्‍तर पर आपको भाग्‍य का साथ प्राप्‍त होगा जिससे आप अधिक धन कमाने में सक्षम हो पाएंगे। आपकी आमदनी अच्‍छी रहने वाली है और आप पैसों की बचत भी कर पाएंगे।

प्रेम जीवन की बात करें, तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अच्‍छे से तालमेल बिठा पाएंगे और आपको उनके साथ खुशनुमा पल बिताने का मौका मिलेगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ अपनी भावनाओं को साझा कर सकते हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य के स्‍तर पर इस समय आपकी सेहत अच्‍छी रहने वाली है। इम्‍युनिटी के मज़बूत होने की वजह से ऐसा हो सकता है।

उपाय: मंगलवार के दिन केतु ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।

 

मिथुन राशि

मिथुन राशि के पांचवे और बारहवें भाव के स्‍वामी शुक्र ग्रह हैं और अब उदित होने के दौरान शुक्र आपके दसवें भाव में रहेंगे।

शुक्र का मीन राशि में उदय होने पर आपको अपनी संतान को लेकर परेशानियां और चिंता होने की आशंका है। आपको अध्‍यात्‍म से संबंधित लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है।

करियर की बात करें, तो नौकरी करने वाले जातकों का ट्रांसफर हो सकता है। य‍ह बदलाव आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

व्‍यापार के मामले में आपको अपने प्रतिद्वंदियों की ओर से कड़ी प्रतिस्‍पर्धा देखने को मिल सकती है। इसकी वजह से आपके लिए बिज़नेस में बड़ी सफलता हासिल करना मुश्किल हो सकता है।

धन के मामले में आपको योजना बनाकर चलने और उसी के हिसाब से खर्चा करने की सलाह दी जाती है। आपके सामने अप्रत्‍याशित खर्चे भी आ सकते हैं।

प्रेम जीवन में आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तालमेल बिगड़ सकता है। संवेदनशील मुद्दों और अहंकार के कारण रिश्‍ते में खटास आ सकती है।

इस समयावधि में आपको फ्लू से संबंधित समस्‍याएं होने की आशंका है। ठंडी चीज़ें खाने की वजह से ऐसा हो सकता है।

उपाय: आप शनिवार के दिन राहु ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।

 

कर्क राशि

कर्क राशि के चौथे और ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी शुक्र ग्रह हैं और शुक्र का मीन राशि में उदय होने पर वह इस राशि के नौवें भाव में रहेंगे।

इस दौरान आपकी सुख-सुविधाओं में कमी आ सकती है और आपके तनाव में वृद्धि होने की आशंका है। आपको अपनी फिटनेस पर अधिक ध्‍यान देने की ज़रूरत है।

करियर के क्षेत्र में आपको अपने उच्‍च अधिकारियों की ओर से समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। काम का दबाव बढ़ने की वजह से ऐसा हो सकता है। ऐसे में आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

व्‍यापार के स्‍तर पर इस समयावधि में व्‍यापारियों को नुकसान होने के संकेत हैं। आप अधिक लाभ कमाने की उम्‍मीद कर सकते हैं लेकिन इस समय आपकी अपेक्षाएं और उम्‍मीदें पूरी नहीं हो पाएंगी।

निजी जीवन में पारिवारिक समस्‍याओं के कारण आपके और आपके पार्टनर के बीच अधिक बहस हो सकती है। इसके कारण आपके रिश्‍ते की सुख-शांति के भंग होने के संकेत हैं।

सेहत की बात करें, तो आपको इस समय अपने पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है। आपके द्वारा धन की बचत कर पाने की संभावना कम है।

उपाय: आप रोज़ 11 बार 'ऊं मंदाय नम:' का जाप करें।

 

सिंह राशि

सिंह राशि के तीसरे और दसवें भाव के स्‍वामी शुक्र ग्रह हैं और अब वह आपके आठवें भाव में उदित होने जा रहे हैं।

शुक्र का मीन राशि में उदय होने पर आपके प्रयास असफल हो सकते हैं और आपकी रोज़मर्रा की जिंदगी में कुछ अप्रत्‍याशित बदलाव आने के आसार हैं।

करियर की बात करें, तो कार्यक्षेत्र में विकास की कमी और संतुष्टि न मिल पाने की वजह से आप नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं।

बिज़नेस के क्षेत्र में आपको इस समय कम मुनाफा होने के संकेत हैं। आपको अपने व्‍यावसायिक लेन-देन में अचानक बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है।

निजी जीवन में आपको अपने पार्टनर से संभलकर बात करने की ज़रूरत है क्‍योंकि आप दोनों के रिश्‍ते में खटास आ सकती है।

स्‍वास्‍थ्‍य के स्‍तर पर आपको अपने खानपान पर ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है क्‍योंकि इस समय आपको पाचन से संबंधित समस्‍याएं हो सकती हैं।

उपाय: आप रोज़ 11 बार 'ऊं शिवा ऊं शिवा ऊं' का जाप करें।

 

कन्या राशि

कन्या राशि के दूसरे और नौवें भाव के स्‍वामी शुक्र देव हैं और अब वह आपके सातवें भाव में उदित होने जा रहे हैं।

शुक्र का कुंभ राशि में उदय होने पर संचार की कमी के कारण आपके और आपके दोस्‍तों के बीच विवाद हो सकता है। इस समय आपकी छवि खराब हो सकती है।

करियर की बात करें, तो आपको नौकरी में अच्‍छे परिणाम प्राप्‍त होंगे। इसके साथ ही आपको नए अवसर मिलने के भी आसार हैं। इससे आप काफी खुश रहने वाले हैं।

बिज़नेस के क्षेत्र में व्‍यापारियों को अच्‍छा मुनाफा होने की उम्‍मीद है। इस तरह आप अच्‍छी मैनेजमेंट के साथ अपने बिज़नेस का विस्‍तार करने में सक्षम होंगे।

निजी जीवन में इस समय आपके और आपके पार्टनर के बीच अच्‍छा तालमेल देखने को मिलेगा। अपने जीवनसाथी के साथ सामंजस्‍य बिठाए रखने की वजह से ऐसा संभव हो पाएगा।

सेहत की बात करें, तो इस समय उत्‍साह और ऊर्जा से भरपूर रहने के कारण आपका स्‍वास्‍थ्‍य उत्तम रहने वाला है।

उपाय: रोज़ 41 बार 'ऊं नमो भगवते वासुदेवाय' का जाप करें।

 

तुला राशि

तुला राशि के पहले और आठवें भाव के स्‍वामी शुक्र देव हैं जो कि अब आपके छठे भाव में उदित होने जा रहे हैं।

शुक्र का मीन राशि में उदय होने के दौरान आपको भाग्‍य का साथ कम मिल सकता है और आपको लाभ मिलने में देरी हो सकती है। सफलता पाने के लिए आपको अत्‍यधिक योजना बनाने की आवश्‍यकता है।

करियर के क्षेत्र में इस समय आपके ऊपर काम दबाव बढ़ सकता है। इससे आप परेशान रह सकते हैं।

व्‍यापार की बात करें, तो इस समयावधि में आपको औसत मुनाफे से ही खुद को संतुष्‍ट करना होगा। आपको अपने व्‍यवसाय को अधिक समझदारी से संभालने की आवश्‍यकता है।

निजी जीवन में आपके और आपके जीवनसाथी के बीच आपसी समझ की कमी के कारण बहस होने की आशंका है।

स्‍वास्‍थ्‍य के स्‍तर पर आपको फ्लू से संबंधित समस्‍याएं हो सकती हैं। इम्‍युनिटी कमज़ोर होने की वजह से ऐसा हो सकता है।

उपाय: आप मंगलवार के दिन केतु ग्रह के लिए पूजा करें।

 

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के सातवें और बारहवें भाव के स्‍वामी शुक्र ग्रह हैं जो कि अब आपके पांचवे भाव में उदित होने जा रहे हैं।

शुक्र का मीन राशि में उदय होने पर आप अपने भविष्‍य को लेकर चिंतित हो सकते हैं। इससे आप तनाव से ग्रस्‍त हो सकते हैं।

करियर की बात करें, तो इस समय आपको काम के सिलसिले में लंबी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। हालांकि, इस समय यात्राओं को टालना ही आपके लिए बेहतर रहेगा।

अगर आप सट्टा या शेयर मार्केट से संबंधित कोई व्‍यवसाय करते हैं, तो आप इस समय अधिक लाभ एवं मुनाफा कमाएंगे। इससे आपको अधिक संतुष्टि प्राप्‍त होगी।

निजी जीवन की बात करें, तो आपका अपने पार्टनर के साथ रिश्‍ता खराब हो सकता है और इसकी वजह से आपको उनका समर्थन पाने में दिक्‍कत हो सकती है।

इस समयावधि में आप अपनी संतान के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर चिंतित हो सकते हैं, साथ ही आपको अपने जीवनसाथी की सेहत पर भी अधिक खर्चा करना पड़ सकता है।

उपाय: आप शनिवार के दिन राहु ग्रह के लिए पूजा करें।

 

धनु राशि

धनु राशि के छठे और ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी शुक्र ग्रह हैं जो कि अब आपके चौथे भाव में उदित होने जा रहे हैं।

शुक्र का मीन राशि में उदय होने पर आपके परिवार में कुछ समस्‍याएं उत्‍पन्‍न हो सकती हैं। वहीं दूसरी ओर, ज़रूरत के समय आपको लोन के माध्‍यम से लाभ होने के संकेत हैं।

करियर की बात करें, तो अपनी मौजूदा नौकरी में काम के अधिक दबाव के कारण आप परेशान हो सकते हैं। बेहतर अवसरों की तलाश में आप नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं।

व्‍यापारियों को इस समय बड़ा नुकसान होने की आशंका है। बिज़नेस को ठीक तरह से न संभालने के कारण ऐसा हो सकता है।

निजी जीवन में आपके और आपके पार्टनर के बीच अहंकार से संबंधित समस्‍याएं होने की आशंका है। आपको अपने जीवनसाथी के साथ तालमेल बिठाने की ज़रूरत है।

स्‍वास्‍थ्‍य की बात करें, तो आपको अपनी मां की सेहत पर अधिक खर्चा करना पड़ सकता है। आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य का ख्‍याल रखने की ज़रूरत है।

उपाय: आप मंगलवार के दिन केतु ग्रह के लिए पूजा करें।


मकर राशि

मकर राशि के पांचवे और दसवें भाव के स्‍वामी शुक्र ग्रह हैं और अब वह आपके तीसरे भाव में उदित होने जा रहे हैं।

शुक्र का मीन राशि में उदय होने पर आपको अत्‍यधिक लाभ मिलने की संभावना है। इस समयावधि में आपकी बुद्धि में वृद्धि देखने को मिलेगी।

करियर के क्षेत्र में आपको इस समय अपने काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यह यात्रा आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।

व्‍यापार की बात करें, तो आपको नए बिज़नेस के अवसर मिल सकते हैं। इन अवसरों से आपको बड़ा मुनाफा होने की उम्‍मीद है। इससे आपको एक सफल उद्यमी बनने में मदद मिलेगी।

जीवनसाथी से अच्‍छे से बात करने की वजह से आपके रिश्‍ते में सुख-शांति बनी रहेगी।

स्‍वास्‍थ्‍य के स्‍तर पर इस समय आप फिट महसूस करेंगे। आपकी ऊर्जा में भी वृद्धि होने के संकेत हैं।

उपाय: आप शनिवार के दिन शनि ग्रह के लिए पूजा करें।


कुंभ राशि

कुंभ राशि के चौथे और नौवें भाव के स्‍वामी शुक्र ग्रह हैं और अब शुक्र मीन राशि में उदित होने के दौरान आपके दूसरे भाव में रहेंगे।

शुक्र का मीन राशि में उदय होने के दौरान आपको भाग्‍य का साथ मिलेगा जिससे आपको लाभ होने की संभावना है। आप अधिक पैसों की बचत भी कर सकते हैं।

करियर की बात करें, तो यह समय अपनी आशाओं को फिर से जगाने और कार्यक्षेत्र में अपनी प्रतिष्‍ठा को बढ़ाने के लिए अनुकूल है।

बिज़नेस के क्षेत्र में आपको कुशलता से कार्य करने और नेतृत्‍व के गुण की वजह से अच्‍छा मुनाफा होने की उम्‍मीद है।

निजी जीवन में इस समय आपके और आपके पार्टनर के बीच तालमेल बहुत अच्‍छा रहने वाला है। इससे आपके रिश्‍ते में खुशियां बनी रहेंगी।

सेहत के मामले में इस समय आपके आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि देखने को मिलेगी और इसकी वजह से आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी उत्तम रहने वाला है।

उपाय: आप शनिवार के दिन विकलांग लोगों को अन्‍न का दान करें।

 

मीन राशि

मीन राशि के तीसरे और आठवें भाव के स्‍वामी शुक्र ग्रह हैं और अब वह इस राशि के पहले भाव में उदित होने जा रहे हैं।

शुक्र का मीन राशि में उदय होने पर आपके कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं। आपको अड़चनों का सामना भी करना पड़ सकता है।

करियर के क्षेत्र में आपको अपनी नौकरी को लेकर अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको योजना बनाकर काम करने ज़रूरत है।

इस समय व्‍यापारियों को औसत मुनाफे से ही खुद को संतुष्‍ट करना होगा क्‍योंकि उन्‍हें अपने प्रतिद्वंदियों से कड़ी प्रतिस्‍पर्धा देखने को मिल सकती है।

निजी जीवन में आपको अपने पार्टनर से बात करते समय सावधानी बरतने की आवश्‍यकता है क्‍योंकि बाचतीत में गलती करने से आपके रिश्‍ते में खटास आ सकती है।

सेहत की बात करें, तो यात्रा के दौरान आपको धन की हानि होने की आशंका है। आपकी लापरवाही की वजह से ऐसा हो सकता है।

उपाय: आप बृहस्‍पतिवार के दिन गरीब ब्राह्मणों को अन्‍न का दान करें।

 

हम आशा करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। Omasttro के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

शुक्र का मीन राशि में उदय कब होगा?

शुक्र 28 मार्च, 2025 को उदित होंगे।

शुक्र के उदित होने पर मेष राशि वाले क्‍या उपाय कर सकते हैं?

आप रोज़ 24 बार 'ऊं शुक्राय नम:' मंत्र का जाप करें।

शुक्र के मीन राशि में उदित होने से वृश्चिक राशि पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा?

इन्‍हें इस समय तनाव हो सकता है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top