Om Asttro / ॐ एस्ट्रो

News & Update

ॐ नमस्ते गणपतये ॥ स्वस्ति न इन्द्रो वृद्धश्रवाः । स्वस्ति नः पूषा विश्ववेदाः । स्वस्ति नस्तार्क्ष्यो अरिष्टनेमिः । स्वस्ति नो बृहस्पतिर्दधातु ॥ ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥ हमारे यहां पर वैदिक ज्योतिष के आधार पर कुंडली , राज योग , वर्ष पत्रिका , वार्षिक कुंडली , शनि रिपोर्ट , राशिफल , प्रश्न पूछें , आर्थिक भविष्यफल , वैवाहिक रिपोर्ट , नाम परिवर्तन पर ज्योतिषीय सुझाव , करियर रिपोर्ट , वास्तु , महामृत्‍युंजय पूजा , शनि ग्रह शांति पूजा , शनि ग्रह शांति पूजा , केतु ग्रह शांति पूजा , कालसर्प दोष पूजा , नवग्रह पूजा , गुरु ग्रह शांति पूजा , शुक्र ग्रह शांति पूजा , सूर्य ग्रह शांति पूजा , पितृ दोष निवारण पूजा , चंद्र ग्रह शांति पूजा , सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ , प्रेत बाधा निवारण पूजा , गंडमूल दोष निवारण पूजा , बुध ग्रह शांति पूजा , मंगल दोष (मांगलिक दोष) निवारण पूजा , केमद्रुम दोष निवारण पूजा , सूर्य ग्रहण दोष निवारण पूजा , चंद्र ग्रहण दोष निवारण पूजा , महालक्ष्मी पूजा , शुभ लाभ पूजा , गृह-कलेश शांति पूजा , चांडाल दोष निवारण पूजा , नारायण बलि पूजन , अंगारक दोष निवारण पूजा , अष्‍ट लक्ष्‍मी पूजा , कष्ट निवारण पूजा , महा विष्णु पूजन , नाग दोष निवारण पूजा , सत्यनारायण पूजा , दुर्गा सप्तशती चंडी पाठ (एक दिन) जैसी रिपोर्ट पाए और घर बैठे जाने अपना भाग्य अभी आर्डर करे

Omasttro.in

Omasttro

शिव तत्व शक्ति तत्त्व दोनों भीतर ही हैं बस इसको समझकर इसे 50,50 की मात्रा में समझकर जागृत करके उसमे बहना ही आपका अहम ब्रह्मास्मि कहलाता हैं।शिव तत्व ज्वाला हैं तो शक्ति तत्व शीतल जल हैं ।

यदि ज्वाला प्रचण्ड रूप ले ले तो विनाशकारी होकर सब ध्वस्त कर देती हैं ठीक उसी प्रकार यदि शीतल जल प्रचण्ड रूप ले ले तो वो भी विनाशकारी होकर सब जलमगन करके ध्वस्त कर देता हैं ।

परंतु यदि ज्वाला तो बॅलन्स किया जाए तो उस पे अन्न पकाकर करोड़ो लोगो का पेट भरा जा सकता हैं ठीक उसी प्रकार यदि जल को भी बैलेंस किया जाए तो प्यास को भुझाया जा सकता हैं ।

कहने का अर्थ है कि विनाशकारी या परमार्थकारी कौन सा रूप चाहते हो ये आपको तय करना है , बस एक बात सदैव याद रखना यदि किसी पे अग्नि फेंकोगे तो पहले हाथ आपके ही जलेंगे क्योंकि अग्नि पहले आपने उठायी ,क्रोध पहले आपका ह्रदय जलाएगा…आगे आप स्वयम समझदार है..

सीमा पासी
आध्यात्मिक सलाहकार, हीलर,मेडिटेटर,
अम्बाला हरियाणा
संपर्क –  9817621733

Leave a Reply

0

%d bloggers like this: