Om Asttro / ॐ एस्ट्रो

News & Update

ॐ नमस्ते गणपतये ॥ स्वस्ति न इन्द्रो वृद्धश्रवाः । स्वस्ति नः पूषा विश्ववेदाः । स्वस्ति नस्तार्क्ष्यो अरिष्टनेमिः । स्वस्ति नो बृहस्पतिर्दधातु ॥ ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥ हमारे यहां पर वैदिक ज्योतिष के आधार पर कुंडली , राज योग , वर्ष पत्रिका , वार्षिक कुंडली , शनि रिपोर्ट , राशिफल , प्रश्न पूछें , आर्थिक भविष्यफल , वैवाहिक रिपोर्ट , नाम परिवर्तन पर ज्योतिषीय सुझाव , करियर रिपोर्ट , वास्तु , महामृत्‍युंजय पूजा , शनि ग्रह शांति पूजा , शनि ग्रह शांति पूजा , केतु ग्रह शांति पूजा , कालसर्प दोष पूजा , नवग्रह पूजा , गुरु ग्रह शांति पूजा , शुक्र ग्रह शांति पूजा , सूर्य ग्रह शांति पूजा , पितृ दोष निवारण पूजा , चंद्र ग्रह शांति पूजा , सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ , प्रेत बाधा निवारण पूजा , गंडमूल दोष निवारण पूजा , बुध ग्रह शांति पूजा , मंगल दोष (मांगलिक दोष) निवारण पूजा , केमद्रुम दोष निवारण पूजा , सूर्य ग्रहण दोष निवारण पूजा , चंद्र ग्रहण दोष निवारण पूजा , महालक्ष्मी पूजा , शुभ लाभ पूजा , गृह-कलेश शांति पूजा , चांडाल दोष निवारण पूजा , नारायण बलि पूजन , अंगारक दोष निवारण पूजा , अष्‍ट लक्ष्‍मी पूजा , कष्ट निवारण पूजा , महा विष्णु पूजन , नाग दोष निवारण पूजा , सत्यनारायण पूजा , दुर्गा सप्तशती चंडी पाठ (एक दिन) जैसी रिपोर्ट पाए और घर बैठे जाने अपना भाग्य अभी आर्डर करे

Omasttro.in

Omasttro

ब्रह्मांड में ग्रहों के गोचर बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और ये मनुष्य जीवन को प्रभावित करने की भी क्षमता रखते हैं। चंद्रमा, सूर्य, मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि, राहु, और केतु कुछ ऐसे प्रमुख ग्रह हैं जिन्हें ज्योतिष की दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण माना गया है। हमारे जीवन में होने वाली अच्छी व बुरी घटनाएं इन ग्रहों की चाल के ऊपर निर्भर करती हैं। इसी क्रम में बुद्धि, व्यापार के दाता बुध ग्रह दिसंबर 2022 के आखिरी दिनों से लेकर साल 2023 की शुरुआत तक कई बार स्थिति में परिवर्तन करेंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: omasttro ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है और यह एक युवा ग्रह है। तर्क शक्ति, लेखन और व्यापार में जातक बुध की कृपा से ही सफलता प्राप्त करता है। गुरु के स्वामित्व वाली धनु राशि में बुध वक्री अवस्था में ही 31 दिसम्बर 2022, शनिवार को प्रवेश करेंगे और 18 जनवरी 2023, बुधवार को शाम 06 बजकर 18 मिनट पर मार्गी होकर 07 फरवरी 2023, मंगलवार को मकर राशि में प्रवेश करेंगे। बुध के ये राशि परिवर्तन साल की शुरुआत में ही भद्र राजयोग का निर्माण करेंगे। इससे 5 राशिवालों पर विशेष कृपा बरसेगी। आइये इस विशेष ब्लॉग में जानते है कि कौन सी वह पांच राशियां है जिनके लिए अच्छे धन लाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं, लेकिन इससे पहले जान लें भद्र राजयोग के बारे में।

भद्र राजयोग का प्रभाव

बुध ग्रह से बनने वाला योग भद्र नामक पंचमहापुरुष योग कहलाता है। इस योग से जातक की बुद्धि तीव्र और ज्ञान अर्जित करने की शक्ति अच्छी होती है। पांच महापुरुष योगों में से एक योग है भद्र योग, यह योग बहुत ही शुभ माना जाता है। इस योग से जातक धन, प्रतिष्ठा, सम्मान प्राप्त करता है। भद्र योग का विशेष गुण व्यक्ति में कौशलता को उभारने का होता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: omasttro ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

ज्योतिष में बुध ग्रह का महत्व और इसका शुभ प्रभाव

बुध सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह है जो सूर्य के सबसे करीब है। मिथुन व कन्या राशि के स्वामी बुध है। यह उत्तर दिशा के भी अधिपति है और इनके मित्र सूर्य व शुक्र है लेकिन मंगल और चंद्रमा शत्रु हैं। जिस जातक की जन्म कुंडली में बुध ग्रह लग्न भाव में स्थित हो, वह व्यक्ति शारीरिक रूप से सुंदर होता है। देखने में व्यक्ति अपनी वास्तविक उम्र से कम आयु का दिखता है तथा उसकी आंखें तेज और चमकदार होती है। लग्न का बुध व्यक्ति को स्वभाव से होशियार, तर्कसंगत, बुद्धि और विवेक के धनी और कुशल वक्ता बनाता है।

बुध सफल व्यापार करने की क्षमता प्रदान करते हैं और इसके प्रभाव से बुद्धि तेज होती है। व्यापार, संचार और शिक्षा में उन्नति मिलती है। बुध की कृपा जिस व्यक्ति पर होती है, वह एक अच्छा वक्ता होता है। 

कुंडली में बुध का कमजोर प्रभाव

बुध बेहद शुभ ग्रह माना जाता है, लेकिन कई बार यह कमजोर स्थिति में अशुभ फल देता है। यदि आपके जीवन में अचानक पैसों की तंगी हो जाए और आप कर्ज़ में डूब जाएं तो समझ लीजिए कि आपकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है उसकी दशा चल रही है। महिला रिश्तेदारों जैसे बहन, बुआ, आंटी आदि से संबंध खराब होना भी बुध के कमजोर होने का संकेत है। वहीं कुंडली में बुध ग्रह के कमजोर या पीड़ित होने से व्यक्ति का आत्‍मविश्‍वास कमजोर हो जाता है। इसके अलावा कुंडली में बुध की स्थिति खराब हो तो त्वचा संबंधी समस्याएं भी व्यक्ति को घेर लेती है। साथ ही शिक्षा में एकाग्रता भंग हो जाती है और लेखन कार्य में समस्या आने लगती है। 

बुध ग्रह को मजबूत करने के उपाय

  • जिन लोगों का बुध कमजोर है उन्हें बुधवार के दिन व्रत रखना चाहिए।
  • बुधवार के दिन बुध के साथ भगवान विष्णु की भी विधि विधान से पूजा आराधना करनी चाहिए।
  • इस दिन हरे या लाल रंग के वस्त्र पहनने चाहिए।
  • बुधवार के दिन बिना नमक वाला मूंग से बना खाद्य पदार्थ खाना चाहिए। 
  • खाना खाने से पहले तुलसी के पत्ते गंगाजल के साथ ग्रहण करें। 
  • इसके अलावा बुधवार के दिन बुध ग्रह से संबंधित वस्तुएं दान करनी चाहिए जैसे कि हरी घास, साबुत मूंग, कांस्य के बर्तन, हाथी के दांतों से बनी वस्तुएं आदि।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: omasttro ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

भद्र राजयोग इन 5 राशियों के लिए साबित होगा वरदान

मेष राशि

मेष राशि वालों को यह योग बेहद शुभ फल दे सकता है। इस दौरान आपके किस्‍मत के सितारे बुलंद होंगे और हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी। शिक्षा और करियर में कामयाबी हासिल होगी। आप में से कुछ लोग काम के सिलसिले से विदेश यात्रा पर जा सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता मिल सकती है। 

मिथुन राशि

भद्र राजयोग मिथुन राशि के लोगों के लिए बेहद शुभ साबित होगा। इस दौरान आपको वैवाहिक सुख के साथ-साथ पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बेहतर परिणाम होंगे। जो लोग व्यापार में पार्टनरशिप कर रहे हैं, उन्हें धन लाभ हो सकता है। सिंगल लोगों के विवाह के योग भी बन सकते हैं।

कन्या राशि 

कन्या राशि के लोगों को इस अवधि के दौरान भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपको फंसा हुआ धन प्राप्त हो सकता है। भाग्य के सहयोग से आप अपने कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। आपको कहीं से आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। पारिवारिक वातावरण भी सुखद रहेगा। पिता की सेहत में लंबे समय बाद आपको सुधार देखने को मिलेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: omasttro ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

धनु राशि 

इस योग में आपके सारे रुके हुए काम बन सकते हैं। साथ ही कारोबार के सिलसिले में आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है और यह यात्रा आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। वहीं इस समय आप शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में निवेश कर सकते हैं। इससे आपको अच्छा रिटर्न मिलने की प्रबल संभावना है। आपको कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है। वहीं इस समय आपको बिजनेस में अच्छा धन लाभ हो सकता है।

मीन राशि

मीन राशि वालों को इस दौरान बहुत तरक्की मिलने की संभावना है। करियर और व्यापार के लिए यह समय शानदार साबित हो सकता है। नई नौकरी के भी कई अवसर प्राप्त होंगे। यह भी संभावना है कि मौजूदा नौकरी में प्रमोशन मिल जाए। व्यापारियों को धन लाभ हो सकता है। कोई बड़ी डील भी पक्की हो सकती है। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: omasttro ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा Omasttro  के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

 

0

%d bloggers like this: