Om Asttro / ॐ एस्ट्रो

News & Update

ॐ नमस्ते गणपतये ॥ स्वस्ति न इन्द्रो वृद्धश्रवाः । स्वस्ति नः पूषा विश्ववेदाः । स्वस्ति नस्तार्क्ष्यो अरिष्टनेमिः । स्वस्ति नो बृहस्पतिर्दधातु ॥ ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥ हमारे यहां पर वैदिक ज्योतिष के आधार पर कुंडली , राज योग , वर्ष पत्रिका , वार्षिक कुंडली , शनि रिपोर्ट , राशिफल , प्रश्न पूछें , आर्थिक भविष्यफल , वैवाहिक रिपोर्ट , नाम परिवर्तन पर ज्योतिषीय सुझाव , करियर रिपोर्ट , वास्तु , महामृत्‍युंजय पूजा , शनि ग्रह शांति पूजा , शनि ग्रह शांति पूजा , केतु ग्रह शांति पूजा , कालसर्प दोष पूजा , नवग्रह पूजा , गुरु ग्रह शांति पूजा , शुक्र ग्रह शांति पूजा , सूर्य ग्रह शांति पूजा , पितृ दोष निवारण पूजा , चंद्र ग्रह शांति पूजा , सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ , प्रेत बाधा निवारण पूजा , गंडमूल दोष निवारण पूजा , बुध ग्रह शांति पूजा , मंगल दोष (मांगलिक दोष) निवारण पूजा , केमद्रुम दोष निवारण पूजा , सूर्य ग्रहण दोष निवारण पूजा , चंद्र ग्रहण दोष निवारण पूजा , महालक्ष्मी पूजा , शुभ लाभ पूजा , गृह-कलेश शांति पूजा , चांडाल दोष निवारण पूजा , नारायण बलि पूजन , अंगारक दोष निवारण पूजा , अष्‍ट लक्ष्‍मी पूजा , कष्ट निवारण पूजा , महा विष्णु पूजन , नाग दोष निवारण पूजा , सत्यनारायण पूजा , दुर्गा सप्तशती चंडी पाठ (एक दिन) जैसी रिपोर्ट पाए और घर बैठे जाने अपना भाग्य अभी आर्डर करे

Omasttro.in

Omasttro

 

कुम्भ राशि की विशेषताएँ

कुंभ राशि का स्वामी शनि होता है। इस राशि के जातकों का व्यक्तित्व बेहद आकर्षक एवं मज़बूत होता है। ये तार्किक, बुद्धिमान और चतुर स्वभाव के होते हैं। भेड़ चाल चलना इनकी आदत नहीं होती है और इन्हें अपने काम में दखलअंदाज़ी क़तई बर्दाश्त नहीं होती है। स्वभाव से ये मितभाषी ज़रुर होते हैं, लेकिन ये दोस्त आसानी से बना लेते हैं। समाज कल्याण के लिए कुंभ राशि के जातक सदैव आगे रहते हैं। हृदय से ये दयालु होते हैं। अपने प्रेम साथी के लिए काफ़ी विश्वासपात्र होते हैं।

इन्हें बहुत जल्दी ग़ुस्सा आ जाता है और यह इनका नकारात्मक पक्ष है। समूह में भी ये अच्छे साथी बनकर उभरते हैं। इस राशि के जातक महत्वाकांक्षी होते हैं और सपनों की दुनिया में ज़्यादा खोए रहते हैं, लेकिन कई बार इनका सपना इनका लक्ष्य बन जाता है। ये अपनी भावनाओं ज़्यादा किसी के साथ साझा नहीं करते हैं।

कुम्भ राशि का स्वास्थ्य

कुंभ लग्न आपको श्‍वांस और दृष्टि दोष, शरीर के निचले अंगों की हड्डियों में अक्सर रक्त और रक्त संवहन की समस्या से ग्रसित कर सकता है। आप में उच्च रक्तचाप और दिल की समस्याएं होने की प्रबल संभावनाएं भी बन रही है। कुम्भ राशि का प्रभाव आपको एड़ियों, संचार प्रणाली, ऐंठन, एलर्जी, अप्रत्याशित बीमारी और दुर्घटनाओं का शिकार बना सकता है। कई तरह के तंत्रिका सम्बन्धी रोगों से पीड़ा की संभावनाएं भी बन रही है।

कुम्भ राशि का स्वभाव व व्यक्तित्व

कुंभ लग्न के लोगों में एक दूसरे से संवाद करने कि प्रबल इच्छा नहीं पाई जाती है। आप लोग दूसरों की बात को सुनना पसंद नहीं करते और ऐसा करने पर कभी कभी आप उदंड और अमर्यादित भी कहलाते है। वैसे आप लोग काफी लुभावने और आकर्षक स्वाभाव वाले होते हैं। इसके अलावा आप कुछ शर्मिले संवेदनशील, कोमल, और अपने को दिखाने के लिए काफी उत्साही रहते हैं। काफी मजबूत इच्छाशक्ति और जो आपको उचित लगता है उसके लिए अतिम क्षण तक लड़ने को तैयार रहते हैं। आप लोग दूरदर्शी और मार्गदर्शक होते हैं। किसी अन्य के प्रति आपके मन में कोई अन्य भावना नहीं होती और दूसरों के विचारों के प्रति भी आप सहनशील होते हैं। आप अच्छे श्रोता होते है और अपने दोस्तों का बहुत ख्याल रखते हैं। आपकी लग्न के लोग आदर्शवादी, रोमांटिक, व्यवहारिक, लुभावने और मिलनसार स्वाभाव वाले होते हैं। आपकी प्रकृति के लोग अपने दायरे से बाहर जाकर भी लोगों की मदद करते हैं लेकिन आपमें भावनात्क सहयोग का अभाव होता है।

कुम्भ राशि का शारीरिक रूप-रंग

कुंभ लग्न के लोग अक्सर पतले और लम्बे कद के देखे जाते है। आपका चेहरा बड़ा, गर्दन, पीठ, पेट, कमर, जांघों, और पैर लम्बे हो सकते है। लम्बे और घने बाल तथा आपका हेयर स्टाईल साधारण होता है। आपके चेहरे की बनावट सुंदर होती है जिससे गंभीरता का आभास होता है। आपकी आंखे चमकदार होती है और ऐसा प्रतीत होता कि किसी अजीब खोज में लगी हुई हैं। आपके पूरे व्यक्तित्व से लगता है कि आपमें किसी प्रकार का दिखावा नहीं है।

Leave a Reply

0

%d bloggers like this: