Om Asttro / ॐ एस्ट्रो

News & Update

ॐ नमस्ते गणपतये ॥ स्वस्ति न इन्द्रो वृद्धश्रवाः । स्वस्ति नः पूषा विश्ववेदाः । स्वस्ति नस्तार्क्ष्यो अरिष्टनेमिः । स्वस्ति नो बृहस्पतिर्दधातु ॥ ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥ हमारे यहां पर वैदिक ज्योतिष के आधार पर कुंडली , राज योग , वर्ष पत्रिका , वार्षिक कुंडली , शनि रिपोर्ट , राशिफल , प्रश्न पूछें , आर्थिक भविष्यफल , वैवाहिक रिपोर्ट , नाम परिवर्तन पर ज्योतिषीय सुझाव , करियर रिपोर्ट , वास्तु , महामृत्‍युंजय पूजा , शनि ग्रह शांति पूजा , शनि ग्रह शांति पूजा , केतु ग्रह शांति पूजा , कालसर्प दोष पूजा , नवग्रह पूजा , गुरु ग्रह शांति पूजा , शुक्र ग्रह शांति पूजा , सूर्य ग्रह शांति पूजा , पितृ दोष निवारण पूजा , चंद्र ग्रह शांति पूजा , सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ , प्रेत बाधा निवारण पूजा , गंडमूल दोष निवारण पूजा , बुध ग्रह शांति पूजा , मंगल दोष (मांगलिक दोष) निवारण पूजा , केमद्रुम दोष निवारण पूजा , सूर्य ग्रहण दोष निवारण पूजा , चंद्र ग्रहण दोष निवारण पूजा , महालक्ष्मी पूजा , शुभ लाभ पूजा , गृह-कलेश शांति पूजा , चांडाल दोष निवारण पूजा , नारायण बलि पूजन , अंगारक दोष निवारण पूजा , अष्‍ट लक्ष्‍मी पूजा , कष्ट निवारण पूजा , महा विष्णु पूजन , नाग दोष निवारण पूजा , सत्यनारायण पूजा , दुर्गा सप्तशती चंडी पाठ (एक दिन) जैसी रिपोर्ट पाए और घर बैठे जाने अपना भाग्य अभी आर्डर करे

Omasttro.in

सेवाए

कोरोना काल के इस दौर में ‘लॉकडाउन लाइफ’ की शुरुआत हो गई हैं और उसी के साथ ही भगवान पर लोगों का विश्वास और आस्था भी पहले से और भी गहरी व मजबूत हुई है। क्योंकि कोरोना महामारी से जहां पूरी दुनिया जूझ रही थी, तब भगवान के प्रति आस्था व पूजा-पाठ ने ही लोगों के मन में उम्मीद की नई किरण जगाई। शायद तभी आज के इस दौर में जहां सब कुछ डिजिटल होने लगा है, लोगों में मंदिर जाकर पूजा-पाठ करने की जगह, किसी योग्य पंडित के मार्गदर्शन में ऑनलाइन पूजा-अनुष्ठान की मांग में भी काफी वृद्धि देखी गई है।

आचार्य ओमप्रकाश त्रिवेदी
आचार्य ओमप्रकाश त्रिवेदी

पूजा विशेषज्ञ आचार्य ओमप्रकाश त्रिवेदी व जिनके मार्गदर्शन में ऑनलाइन पूजा अनुष्ठान सटीकता के साथ आयोजित किए जाते हैं, इस विचार की बहुत प्रशंसा करते हैं और कहते हैं,

पूजा किस चरण में है या पूजा में अब क्या किया जा रहा है, इस बात की मुझे पल-पल की जानकारी तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से साझा की जाती रही। मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, Omasttro के पंडित जी  द्वारा की गई महामृत्युंजय पूजा का प्रभाव तुरंत ही मेरे जीवन पर दिखाई देने लगा। मेरे सभी परिवार के सदस्य कोविड-19 से कुछ ही समय में न केवल पूरी तरह ठीक हो गए, बल्कि उनके चेहरे पर खोई हुई चमक भी अब दोबारा लौट सकी। यह अनुभव वाकई बेहद ही अद्भुत है। हर हर महादेव। धन्यवाद OmAsttro!”—- पवन मालाकार 

ऑनलाइन पूजा सेवाओं के लिए OmAsttro है सबसे अच्छा विकल्प !

  • Omasttro द्वारा ऑनलाइन पूजा सेवाएं आपको एक योग्य ब्राह्मण-पुरोहित से तुरंत करवाता  हैं, जिन्होंने वर्षों से कई प्रमाणित पूजा जैसे कि दोष निवारण पूजा, गृह शांति पूजा आदि को सफलतापूर्वक संपन्न किया है। इन अनुष्ठान की शुरुआत में पंडित जी आपके सभी सवालों का जवाब भी स्पष्टता के साथ देते हैं। इसलिए एक अच्छा पंडित ढूंढने के लिए परेशान होने की झंझट अब हमेशा के लिए खत्म।
  • ऑनलाइन माध्यम ग्राहकों को उनके द्वारा चुनी गई पूजा में अधिक सकारात्मक फल प्राप्त करने के लिए पूजा से संबंधित मंत्र व जप सक्षम बनाते हैं। पंडितों द्वारा उच्चारण किए गए मंत्र सीधे प्राचीन शास्त्रों और ग्रंथों से लिए जाते हैं, जो इस पूजा की प्रक्रिया को और भी अधिक प्रामाणिक बनाते हैं।
  • Omasttro पारदर्शिता में विश्वास करता है, ऐसे में वे ग्राहकों को तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से पूजा का विवरण देते हुए, ये जानकारी प्रदान करता हैं कि उनकी पूजा कैसे आगे बढ़ रही है।
  • जातक या पूजा कराने के इच्छुक लोग, अब कही भी फ़ोन या कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन पूजा बुक कर सकते हैं। पुजारियों द्वारा पूजा के फलदायी आयोजन के लिए यजमानो को शुभ मुहूर्त भी बताया जाता है। ये पूजा डिजिटल होते हुए भी, ईश्वर के प्रति समर्पण और श्रद्धा से भरपूर रहती है।
  • किसी की कुंडली में ग्रहों के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए पूजा-अनुष्ठान को सबसे प्रभावशाली विकल्प माना गया है। Omasttro के जाने-माने और विशेषज्ञ पुजारी की देखरेख में ही विधि-विधान अनुसार पूजा-अनुष्ठान संपन्न किया जाता है, जिसके परिणामस्वरूप जातक को उस पूजा के शुभ और सकारात्मक परिणाम मिलना संभव होता है।

अब घर बैठे सिर्फ उठाएं OmAsttro की इस आनलाइन सुविधा का लाभ!

0

%d bloggers like this: