Om Asttro / ॐ एस्ट्रो

News & Update

ॐ नमस्ते गणपतये ॥ स्वस्ति न इन्द्रो वृद्धश्रवाः । स्वस्ति नः पूषा विश्ववेदाः । स्वस्ति नस्तार्क्ष्यो अरिष्टनेमिः । स्वस्ति नो बृहस्पतिर्दधातु ॥ ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥ हमारे यहां पर वैदिक ज्योतिष के आधार पर कुंडली , राज योग , वर्ष पत्रिका , वार्षिक कुंडली , शनि रिपोर्ट , राशिफल , प्रश्न पूछें , आर्थिक भविष्यफल , वैवाहिक रिपोर्ट , नाम परिवर्तन पर ज्योतिषीय सुझाव , करियर रिपोर्ट , वास्तु , महामृत्‍युंजय पूजा , शनि ग्रह शांति पूजा , शनि ग्रह शांति पूजा , केतु ग्रह शांति पूजा , कालसर्प दोष पूजा , नवग्रह पूजा , गुरु ग्रह शांति पूजा , शुक्र ग्रह शांति पूजा , सूर्य ग्रह शांति पूजा , पितृ दोष निवारण पूजा , चंद्र ग्रह शांति पूजा , सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ , प्रेत बाधा निवारण पूजा , गंडमूल दोष निवारण पूजा , बुध ग्रह शांति पूजा , मंगल दोष (मांगलिक दोष) निवारण पूजा , केमद्रुम दोष निवारण पूजा , सूर्य ग्रहण दोष निवारण पूजा , चंद्र ग्रहण दोष निवारण पूजा , महालक्ष्मी पूजा , शुभ लाभ पूजा , गृह-कलेश शांति पूजा , चांडाल दोष निवारण पूजा , नारायण बलि पूजन , अंगारक दोष निवारण पूजा , अष्‍ट लक्ष्‍मी पूजा , कष्ट निवारण पूजा , महा विष्णु पूजन , नाग दोष निवारण पूजा , सत्यनारायण पूजा , दुर्गा सप्तशती चंडी पाठ (एक दिन) जैसी रिपोर्ट पाए और घर बैठे जाने अपना भाग्य अभी आर्डर करे

Omasttro.in

Omasttro

जिंदगी में तूफान मचा देगा शनि-शुक्र का ‘षडाष्‍टक योग’, ये 4 राशि वाले लोग रहें बचकर!

Shadashtak Yoga 2022: ज्‍योतिष में षडाष्‍टक योग को शुभ नहीं माना गया है. उस पर शनि और शुक्र ग्रह यदि षडाष्‍टक योग बनाएं तो यह जीवन में बड़ी मुसीबतें-संकट लाता है. कुछ ही समय में शनि-शुक्र षडाष्‍टक योग बनाने जा रहे हैं, जो 4 राशि वालों पर भारी पड़ेगा.

Shani Shukra Make Shadashtak Yog: शनि इस समय मकर राशि में हैं और वक्री चाल चल रहे हैं. वहीं शुक्र ग्रह कर्क राशि में हैं. 31 अगस्‍त को शुक्र ग्रह कर्क राशि से निकलकर सिंह में प्रवेश कर जाएंगे. ऐसा करते ही शनि और शुक्र मिलकर षडाष्‍टक योग बनाएंगे. षडाष्‍टक योग से मतलब है कि शनि से शुक्र अष्‍टक होंगे और शुक्र, शनि से 6 घर दूर रहेंगे. शुक्र 24 सितंबर तक इसी स्थिति में रहेंगे. किसी भी ग्रह का षडाष्‍टक योग अच्‍छा नहीं माना जाता है. शनि और शुक्र का षडाष्‍टक योग भी शुभ नहीं कहा जा सकता है और इस दौरान खासतौर पर 4 राशि वालों को बहुत सतर्क रहना होगा. आइए जानते हैं कि किन राशि वालों के लिए षडाष्‍टक योग अशुभ साबित हो सकता है.

24 दिन संभलकर रहें 4 राशि वाले लोग

1 सितंबर से 24 सितंबर 2022 तक शनि-शुक्र षडाष्‍टक योग बनाएंगे. इस दौरान 4 राशि वालों को बेहद सतर्क रहना होगा.

वृष: षडाष्‍टक योग वृष राशि वालों के लिए किस्‍मत के दरवाजे बंद कर सकता है. इन जातकों को इस दौरान आलस से बचना चाहिए, वरना करियर में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

मिथुन: मिथुन राशि वालों को षडाष्‍टक योग सेहत संबंधी समस्‍या दे सकता है. उन्‍हें दुर्घटनाओं को लेकर भी सतर्क रहना चाहिए. वाहन चलाते समय सावधान रहें. इसके अलावा डायबिटीज के मरीजों को अपनी सेहत का ध्‍यान रखना चाहिए. रोजाना लंबी सैर पर जाएं.

धनु: धनु राशि वालों के लिए शनि-शुक्र का षडाष्‍टक योग प्रमोशन रोक सकता है. उन्‍हें कटु वाणी के कारण नुकसान हो सकता है. वर्कप्‍लेस पर जितना विनम्र रहें, उतना अच्‍छा है. व्‍यापारी भी इस बात का ध्‍यान रखें. पारिवारिक संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है. झगड़े से बचें.

कुंभ: षडाष्‍टक योग दांपत्‍य जीवन में मुश्किल ला सकता है. खासतौर पर जो लोग ज्‍यादातर समय टूर पर रहते हैं, वे अपने जीवनसाथी को समय नहीं दे पाएंगे और इससे बड़ी समस्‍या हो सकती है. इससे बचें. लव कपल्‍स का समय न दे पाने के कारण ब्रेकअप हो सकता है.

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं शुक्र शनी की सामान्य स्थति पर जानकारियों पर आधारित है. omasttro.in इसकी पुष्टि करता है.)

Leave a Reply

0

%d bloggers like this: