Om Asttro / ॐ एस्ट्रो

News & Update

ॐ नमस्ते गणपतये ॥ स्वस्ति न इन्द्रो वृद्धश्रवाः । स्वस्ति नः पूषा विश्ववेदाः । स्वस्ति नस्तार्क्ष्यो अरिष्टनेमिः । स्वस्ति नो बृहस्पतिर्दधातु ॥ ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥ हमारे यहां पर वैदिक ज्योतिष के आधार पर कुंडली , राज योग , वर्ष पत्रिका , वार्षिक कुंडली , शनि रिपोर्ट , राशिफल , प्रश्न पूछें , आर्थिक भविष्यफल , वैवाहिक रिपोर्ट , नाम परिवर्तन पर ज्योतिषीय सुझाव , करियर रिपोर्ट , वास्तु , महामृत्‍युंजय पूजा , शनि ग्रह शांति पूजा , शनि ग्रह शांति पूजा , केतु ग्रह शांति पूजा , कालसर्प दोष पूजा , नवग्रह पूजा , गुरु ग्रह शांति पूजा , शुक्र ग्रह शांति पूजा , सूर्य ग्रह शांति पूजा , पितृ दोष निवारण पूजा , चंद्र ग्रह शांति पूजा , सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ , प्रेत बाधा निवारण पूजा , गंडमूल दोष निवारण पूजा , बुध ग्रह शांति पूजा , मंगल दोष (मांगलिक दोष) निवारण पूजा , केमद्रुम दोष निवारण पूजा , सूर्य ग्रहण दोष निवारण पूजा , चंद्र ग्रहण दोष निवारण पूजा , महालक्ष्मी पूजा , शुभ लाभ पूजा , गृह-कलेश शांति पूजा , चांडाल दोष निवारण पूजा , नारायण बलि पूजन , अंगारक दोष निवारण पूजा , अष्‍ट लक्ष्‍मी पूजा , कष्ट निवारण पूजा , महा विष्णु पूजन , नाग दोष निवारण पूजा , सत्यनारायण पूजा , दुर्गा सप्तशती चंडी पाठ (एक दिन) जैसी रिपोर्ट पाए और घर बैठे जाने अपना भाग्य अभी आर्डर करे

Omasttro.in

Omasttro

देखते ही देखते साल 2022 का पहला महीना खत्म भी हो गया और फरवरी माह की शुरुआत भी हो गयी। इस महीने के आगाज के साथ ही हवा में प्यार का एहसास घुलने लगता है। नौजवान ही नहीं, उम्रदराज लोग भी 14 फरवरी के दिन अपने प्यार का जश्न मनाते हैं। अगर आप भी इस साल किसी खास का इंतजार कर रहे हैं या फिर किसी स्पेशल के साथ अपना वैलेंटाइन मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अपना लव राशिफल जरुर पढ़ें।

मेष राशि:
मेष राशि के जातकों के लिए साल 2022 का वैलेंटाइन डे बहुत ही खास रहने की उम्मीद है। इस साल आपके जीवन में किसी ख़ास की एंट्री हो सकती है। आपको अपना प्यार मिल सकता है जिसका इंतजार आपको काफी समय से था। वहीं पहले से जो जातक रिलेशनशिप में हैं वो एक खुशनुमा दिन बिताएंगे।

वृषभ राशि:
इस राशि के जातकों के लिए साल 2022 का वैलेंटाइन डे अब तक का सबसे शानदार दिन रहने की उम्मीद है। सिंगल जातकों को उनका पार्टनर मिल सकता है। वहीं जो जातक रिलेशनशिप में हैं वो शादी का फैसला ले सकते हैं। आपको अपने पार्टनर की तरफ से कोई बढ़िया सरप्राइज मिलने की उम्मीद है।

मिथुन राशि:
मिथुन राशि के जातक रोमांटिक मूड में रहेंगे। आप अपने पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज भी कर सकते हैं। आपकी शाम काफी खुशगवार गुजरेगी। आप अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने के लिए गिफ्ट लेकर जा सकते हैं।

कर्क राशि:
कर्क राशि के जातकों के लिए इस साल का वैलेंटाइन डे सरप्राइज से भरा रहने की उम्मीद है। आप जिसे पसंद करते हैं उसके साथ ही आपको डेट पर जाने का मौका मिलेगा। लव मैरिज की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए दिन अनुकूल है।

सिंह राशि:
आज आपके पार्टनर को लेकर घर वालों से भी स्वीकार्यता मिलने की उम्मीद है। आपके लिए वैलेंटाइन डे बहुत यादगार रहेगा। आप अपनी पसंद को अपने घरवालों से मिलवा सकते हैं। वैवाहिक जातक इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए अच्छी प्लानिंग करेंगे। ये शाम काफी मस्तीभरी रहेगी।

कन्या राशि:
इस साल का वैलेंटाइन डे कन्या राशि के लिए काफी शुभ रहने की उम्मीद है। आपके जीवन में कोई ऐसा शख्स आ सकता है जो सिर्फ आपको खुशियां देगा। अपने रिलेशनशिप को शादी में बदलने की योजना आप बना सकते हैं। वहीं वैवाहिक जातकों का दिन भी रोमांटिक गुजरेगा।

तुला राशि:
इस साल आप अपने मनपसंद व्यक्ति के साथ वैलेंटाइन डे मनाएंगे। आपको उनकी तरफ से ही प्रपोजल मिल सकता है। आपको इस महीने शादी के लिए रिश्ते भी आ सकते हैं। आप अपने वैलेंटाइन को खुश करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आपके प्रयास आपके रिश्ते को मजबूती देंगे।

वृश्चिक राशि:
इस राशि के जातक अपने वैलेंटाइन को इम्प्रेस करने के लिए अपनी स्मार्टनेस का सहारा लेंगे। आप सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहेंगे जो आपके पार्टनर को खुश कर सकता है। आप वैलेंटाइन डे के मौके पर कैंडल लाइट डिनर के लिए जा सकते हैं।

धनु राशि:
इस साल का वैलेंटाइन डे आपके लिए काफी लकी रहने की उम्मीद है। आपके जीवन में सच्चे प्यार की एंट्री हो सकती है। आपका रिश्ता शादी तक पहुंच सकता है। विवाह में आ रही अड़चन दूर होगी। यदि आप किसी खास को अपने दिल की बात बताना चाहते हैं तो समय आपके अनुकूल रहेगा। वैवाहिक जातक भी रोमांटिक शाम का आनंद लेंगे।

मकर राशि:
इस वैलेंटाइन डे के मौके पर आपको बहुत सारे सरप्राइज और गिफ्ट्स मिलने की उम्मीद है। ये अब तक के सबसे अच्छे वैलेंटाइन डे में से एक होगा जो आप हमेशा याद रखेंगे। हालांकि वैवाहिक जातकों के बीच में थोड़ा मनमुटाव हो सकता है। इस दिन का इस्तेमाल आप सारे गिले-शिकवे भूलकर अपने रिश्ते को मजबूत बनाने में करें।

कुंभ राशि:
आपकी लव लाइफ बेहद शानदार रहेगी वैलेंटाइन डे के लिए आप कुछ ख़ास प्लान कर सकते हैं। आपके रिश्ते में विश्वास बढ़ेगा। सिंगल जातकों के जीवन में किसी खास की एंट्री हो सकती है।

मीन राशि:
वैलेंटाइन डे के मौके पर आप अपनी परेशानी को लव लाइफ पर हावी न होने दें। साथ ही आप ज्यादा मस्ती करने की धुन में अपना ही नुकसान न करें। अपने पार्टनर को धोखा देने की गलती न करें अन्यथा आपका झूठ पकड़ा जा सकता है।

Leave a Reply

0

%d bloggers like this: