Om Asttro / ॐ एस्ट्रो

News & Update

ॐ नमस्ते गणपतये ॥ स्वस्ति न इन्द्रो वृद्धश्रवाः । स्वस्ति नः पूषा विश्ववेदाः । स्वस्ति नस्तार्क्ष्यो अरिष्टनेमिः । स्वस्ति नो बृहस्पतिर्दधातु ॥ ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥ हमारे यहां पर वैदिक ज्योतिष के आधार पर कुंडली , राज योग , वर्ष पत्रिका , वार्षिक कुंडली , शनि रिपोर्ट , राशिफल , प्रश्न पूछें , आर्थिक भविष्यफल , वैवाहिक रिपोर्ट , नाम परिवर्तन पर ज्योतिषीय सुझाव , करियर रिपोर्ट , वास्तु , महामृत्‍युंजय पूजा , शनि ग्रह शांति पूजा , शनि ग्रह शांति पूजा , केतु ग्रह शांति पूजा , कालसर्प दोष पूजा , नवग्रह पूजा , गुरु ग्रह शांति पूजा , शुक्र ग्रह शांति पूजा , सूर्य ग्रह शांति पूजा , पितृ दोष निवारण पूजा , चंद्र ग्रह शांति पूजा , सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ , प्रेत बाधा निवारण पूजा , गंडमूल दोष निवारण पूजा , बुध ग्रह शांति पूजा , मंगल दोष (मांगलिक दोष) निवारण पूजा , केमद्रुम दोष निवारण पूजा , सूर्य ग्रहण दोष निवारण पूजा , चंद्र ग्रहण दोष निवारण पूजा , महालक्ष्मी पूजा , शुभ लाभ पूजा , गृह-कलेश शांति पूजा , चांडाल दोष निवारण पूजा , नारायण बलि पूजन , अंगारक दोष निवारण पूजा , अष्‍ट लक्ष्‍मी पूजा , कष्ट निवारण पूजा , महा विष्णु पूजन , नाग दोष निवारण पूजा , सत्यनारायण पूजा , दुर्गा सप्तशती चंडी पाठ (एक दिन) जैसी रिपोर्ट पाए और घर बैठे जाने अपना भाग्य अभी आर्डर करे

Omasttro.in

Omasttro

 अथ वेदोक्तं रात्रिसुक्तं 

ॐ रात्रीत्याद्यष्टर्चस्य सूक्तस्य कुशिकः सौभरो  रात्रिर्वा भारद्वाजो ऋषिः , रत्रिर्देवता , गायत्री छन्दः , देवी माहात्म्यपाठे विनियोगः | 

 

  ॐ रात्री व्यख्यदायती पुरुत्रा देव्यक्षभिः | विश्वा अधि श्रियोऽधित ।। १ ।। 

महत्तत्वादिरूप व्यापक इंद्रियों से सब देशो में समस्त वस्तुओं को प्रकाशित करने वाली ये रात्रि रुपा देवी अपने उत्पन्न किये हुए जगत के जीवों के शुभाशुभ कर्मो को विशेष रुप से देखती है और उनके अनुरूप फल की व्यवस्था करने के लिए समस्त विभूतियों को धारण करती है ।। १ ।।

ओर्वप्रा अमर्त्यानिवतो देव्युद्वतः । ज्योतिषा बाधते तमः ।। २ ।।

ये देवी अमर है और सम्पूर्ण विश्व को , नीचे फैलने वाली लता आदि को तथा ऊपर बढ़ने वाले वृक्षों को भी व्याप्त करके स्थित है , इतना ही नही , ये ज्ञान मयी ज्योति से जीवो के अज्ञानान्धकार का नाश कर देती है ।। २ ।।

निरु स्वसारमस्कृतोषसं देव्यायती । अपेदु हासते तमः ।। ३ ।।

परा चिच्छक्तिरूपा रात्रिदेवी आकर अपनी बहिन ब्रह्मविद्यामयी उषादेवी को प्रकट करती है , जिससे अविद्यामय अंधकार स्वतः नष्ट हो जाता है ।। ३ ।।

सा नो अद्य यस्या  वयं नि ते यामन्नविक्ष्महि । वृक्षे न वसतिंं वयः ।। ४ ।।

वे रात्रिदेवि इस समय मुझ पर प्रसन्न हो , जिनके आने पर आने पर हम लोग अपने घरों में सुख से सोते है – ठीक वैसे ही , जैसे रात्रि के समय पक्षी वृक्षो पर बनाये हुए अपने घोसलों में सुख पूर्वक शयन करते है ।। ४ ।।

नि ग्रामासो अविक्षत नि पद्वन्तो नि पक्षिणः । नि श्येनासश्चिदर्थिनः ।। ५ ।।

उस करुणामयी रात्रि देवी के अंक में सम्पूर्ण ग्रामवासी मनुष्य , पैरो से चलने वाले गाय , घोड़े आदि पशु , पंखों से उड़ने वाले पक्षी एवं पतंग आदि , किसी प्रयोजन से यात्रा करने वाला पथिक ओर बाज आदि भी सुख पूर्वक सोते है ।। ५ ।।

यावया वृक्यं वृकं यवय स्तेनमूर्म्ये । अथा नः सुतरा भव ।। ६ ।। 

हे रात्रिमयी चिच्छक्ति ! तुम कृपा करके वासनामयी वृकी तथा पापमय वृक को हमसे अलग करो । काम आदि तस्कर समुदाय को भी दूर हटाओ । तदनन्तर हमारे लिए सुख पूर्वक तरने योग्य हो जाओ – मोक्षदायिनी एवं कल्याणकारिणी बन जाओ ।। ६ ।।

उप मा पेपिशत्तमः कृष्णं व्यक्तमस्थित । उष ऋणेव यातय ।। ७ ।।

हे उषा ! हे रात्रि की अधिष्ठात्री देवी ! सब ओर फैला हुआ यह अज्ञानमय काला अंधकार मेरे निकट आ पहुँचा है । तुम इसे ऋण की भांति दूर करो- जैसे धन देकर अपने भक्तों के ऋण दूर करती हो , उसी प्रकार ज्ञान देकर इस अज्ञान को भी हटा दो ।। ७ ।।

उप ते गा इवाकरं वृणीष्व दुहितर्दिवः । रात्रि स्तोमं न जिग्युषे ।। ८ ।।

हे रात्रिदेवी ! तुम दूध देने वाली गौ के समान हो । मैं तुम्हारे समीप आकर स्तुति आदि से तुम्हे अपने अनुकूल करता हू । परम व्योमस्वरूप परमात्मा की पुत्री ! तुम्हारी कृपा से मैं काम आदि शत्रुओ को जीत चुका हूँ , तुम स्तोम की भांति मेरे इस हविष्य को भी ग्रहण करो ।। ८ ।।

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: