Om Asttro / ॐ एस्ट्रो

News & Update

ॐ नमस्ते गणपतये ॥ स्वस्ति न इन्द्रो वृद्धश्रवाः । स्वस्ति नः पूषा विश्ववेदाः । स्वस्ति नस्तार्क्ष्यो अरिष्टनेमिः । स्वस्ति नो बृहस्पतिर्दधातु ॥ ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥ हमारे यहां पर वैदिक ज्योतिष के आधार पर कुंडली , राज योग , वर्ष पत्रिका , वार्षिक कुंडली , शनि रिपोर्ट , राशिफल , प्रश्न पूछें , आर्थिक भविष्यफल , वैवाहिक रिपोर्ट , नाम परिवर्तन पर ज्योतिषीय सुझाव , करियर रिपोर्ट , वास्तु , महामृत्‍युंजय पूजा , शनि ग्रह शांति पूजा , शनि ग्रह शांति पूजा , केतु ग्रह शांति पूजा , कालसर्प दोष पूजा , नवग्रह पूजा , गुरु ग्रह शांति पूजा , शुक्र ग्रह शांति पूजा , सूर्य ग्रह शांति पूजा , पितृ दोष निवारण पूजा , चंद्र ग्रह शांति पूजा , सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ , प्रेत बाधा निवारण पूजा , गंडमूल दोष निवारण पूजा , बुध ग्रह शांति पूजा , मंगल दोष (मांगलिक दोष) निवारण पूजा , केमद्रुम दोष निवारण पूजा , सूर्य ग्रहण दोष निवारण पूजा , चंद्र ग्रहण दोष निवारण पूजा , महालक्ष्मी पूजा , शुभ लाभ पूजा , गृह-कलेश शांति पूजा , चांडाल दोष निवारण पूजा , नारायण बलि पूजन , अंगारक दोष निवारण पूजा , अष्‍ट लक्ष्‍मी पूजा , कष्ट निवारण पूजा , महा विष्णु पूजन , नाग दोष निवारण पूजा , सत्यनारायण पूजा , दुर्गा सप्तशती चंडी पाठ (एक दिन) जैसी रिपोर्ट पाए और घर बैठे जाने अपना भाग्य अभी आर्डर करे

Omasttro.in

heler
kundli41
2023
Pt.durgesh
previous arrow
next arrow
Omasttro

सुख, वैभव और ऐश्वर्य के दाता शुक्र 29 दिसंबर 2022 को मकर राशि में पहुंच चुके हैं, जहां कर्म के कारक ग्रह शनि पहले से ही मौजूद थे। ध्यान देने वाली बात है कि शुक्र के साथ शनि मित्रता का भाव रखते हैं। ऐसे में मकर राशि के लिए शुक्र अत्यंत शुभ ग्रह माने जाते हैं, इसलिए मकर राशि के साथ अन्य राशि के जातकों के लिए भी यह युति किसी वरदान से कम नहीं है।

हम उन भाग्यशाली राशियों के बारे में चर्चा करेंगे जो शुक्र और शनि के मकर राशि में एकसाथ होने से लाभान्वित होंगी। यह युति 17 जनवरी 2023 को जब शनि मकर से निकलकर कुंभ में शाम 05 बजकर 04 मिनट पर प्रवेश करेंगे तब खत्म होगी। मकर राशि में शुक्र के गोचर से इन राशियों के लिए धन लाभ और तरक्की के योग हैं। तो आइए बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और इस युति के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ज्योतिष में शुक्र-शनि की युति का अर्थ

शुक्र और शनि की युति ऐसे व्यक्ति का निर्माण करती है जो ज़मीन से जुड़ा हो, प्रतिबद्धता इनकी सर्वोच्च प्राथमिकता हो। प्यार और रिश्ते को लेकर दिखावा न पसंद करते हुए सच्चाई पर भरोसा रखते हैं। शुक्र रिश्तों का प्रतीक है जो मुख्यतः प्रेम की भावनाओं को प्रदर्शित करता है। यह सुंदर और मधुर संबंध बनाने की क्षमता रखते हैं।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र ग्रह को ऐशोआराम, सुख-समृद्धि, संपन्नता का कारक माना जाता है, तो वहीं दूसरी ओर शनि को अच्छे कर्म करने वाले जातकों को शुभ फल देने वाला माना जाता है। ऐसे में अगर किसी जातक की कुंडली में शनि की स्थिति अच्छी हो, तो सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। तीसरे, छठे, दसवें और ग्यारहवें भाव में शुक्र और शनि की युति होने से व्यक्ति सफलता प्राप्त करता है। 

 

इन तीन राशियों को मिलेगी तरक्की और होगा लाभ

आइए अब एक नजर डालते हैं उन तीन भाग्यशाली राशियों पर जिन्हें 17 जनवरी 2023 तक मकर राशि में शुक्र-शनि की युति से लाभ मिलने वाला है। 

मिथुन राशि

शुक्र और शनि की मकर राशि में युति से मिथुन राशि वाले लोगों को अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। इस दौरान आपकी धन से जुड़ी समस्याएं समाप्त होंगी और सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी। पूर्व में किए गए निवेश से बड़ा फायदा होगा। इसके अलावा आय के नए स्रोतों से अच्छा लाभ प्राप्त करने में सफलता मिलेगी।

कन्या राशि

कन्या राशि के लोगों को शुक्र और शनि की युति से शुभ फल की प्राप्ति होगी। इसके परिणामस्वरूप आप अच्छे समय का खुलकर आनंद ले सकेंगे। आपको जीवन की सभी परेशानियों का समाधान मिलना शुरू हो जाएगा जिसके कारण आप तनाव मुक्त महसूस करेंगे। किसी भी कार्य में की जा रही मेहनत रंग लाएगी और इससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा।

मकर राशि

शुक्र देव का गोचर मकर राशि में ही हुआ है। ऐसे में इस राशि के लोगों के लिए शुक्र गोचर लाभप्रद साबित हो सकता है। आप इस दौरान अधिक धन अर्जित करने में सफल होंगे। नए स्रोतों से अच्छी आमदनी होगी जिसके परिणामस्वरूप आपकी आर्थिक समस्याएं दूर होंगी। साथ ही, आपका फंसा हुआ या उधार दिया हुआ धन वापस मिलेगा।

 

इसी आशा के साथ कि आपको यह ब्लॉग भी पसंद आया होगा Omasttro के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

error: Content is protected !!
Join Omasttro
Scan the code
%d bloggers like this: