Om Asttro / ॐ एस्ट्रो

News & Update

ॐ नमस्ते गणपतये ॥ स्वस्ति न इन्द्रो वृद्धश्रवाः । स्वस्ति नः पूषा विश्ववेदाः । स्वस्ति नस्तार्क्ष्यो अरिष्टनेमिः । स्वस्ति नो बृहस्पतिर्दधातु ॥ ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥ हमारे यहां पर वैदिक ज्योतिष के आधार पर कुंडली , राज योग , वर्ष पत्रिका , वार्षिक कुंडली , शनि रिपोर्ट , राशिफल , प्रश्न पूछें , आर्थिक भविष्यफल , वैवाहिक रिपोर्ट , नाम परिवर्तन पर ज्योतिषीय सुझाव , करियर रिपोर्ट , वास्तु , महामृत्‍युंजय पूजा , शनि ग्रह शांति पूजा , शनि ग्रह शांति पूजा , केतु ग्रह शांति पूजा , कालसर्प दोष पूजा , नवग्रह पूजा , गुरु ग्रह शांति पूजा , शुक्र ग्रह शांति पूजा , सूर्य ग्रह शांति पूजा , पितृ दोष निवारण पूजा , चंद्र ग्रह शांति पूजा , सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ , प्रेत बाधा निवारण पूजा , गंडमूल दोष निवारण पूजा , बुध ग्रह शांति पूजा , मंगल दोष (मांगलिक दोष) निवारण पूजा , केमद्रुम दोष निवारण पूजा , सूर्य ग्रहण दोष निवारण पूजा , चंद्र ग्रहण दोष निवारण पूजा , महालक्ष्मी पूजा , शुभ लाभ पूजा , गृह-कलेश शांति पूजा , चांडाल दोष निवारण पूजा , नारायण बलि पूजन , अंगारक दोष निवारण पूजा , अष्‍ट लक्ष्‍मी पूजा , कष्ट निवारण पूजा , महा विष्णु पूजन , नाग दोष निवारण पूजा , सत्यनारायण पूजा , दुर्गा सप्तशती चंडी पाठ (एक दिन) जैसी रिपोर्ट पाए और घर बैठे जाने अपना भाग्य अभी आर्डर करे

Omasttro.in

heler
kundli41
2023
Pt.durgesh
previous arrow
next arrow
Omasttro

निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi) व्रत ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी तिथि को रखा जाता है। हालांकि इस वर्ष निर्जला एकादशी व्रत की दिनांक को लेकर हर किसी में असमंजस की स्थिति है। इसकी वजह यह है कि ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी तिथि 10 जून को सूर्योदय के पश्चात् शुरू हो रही है तथा 11 जून को सूर्योदय बाद तक है। ऐसे में कोई 10 जून को निर्जला एकादशी व्रत रखने को बता रहा है तथा कोई 11 जून को निर्जला एकादशी व्रत बता रहा है।

निर्जला एकादशी व्रत की सही दिनांक:- पंचांग के मुताबिक, इस वर्ष ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी तिथि की शुरुआत 10 जून दिन शुक्रवार को 07:25 AM पर हो रही है। यह तिथि 11 जून शनिवार को प्रात: 05:45 AM तक मान्य है। ऐसे में उदयातिथि की परम्परा के आधार पर देखा जाए तो सूर्योदय के वक़्त एकादशी तिथि 11 जून को प्राप्त हो रही है। इस मुताबिक तो निर्जला एकादशी व्रत इस दिन ही करना चाहिए, किन्तु इस बार निर्जला एकादशी व्रत दो दिन का है। गृहस्थ व्यक्तियों के लिए निर्जला एकादशी व्रत 10 जून को है तथा साधु संन्यासी के लिए निर्जला एकादशी व्रत 11 जून को है। 11 जून को हरि वासर दिन में 11:09 बजे ख़त्म हो रहा है।

निर्जला एकादशी व्रत पारण समय:- 10 जून को व्रत रखने वाले लोग 11 जून को दोपहर 01:19 PM से शाम 04:05 PM के बीच निर्जला एकादशी व्रत का पारण करेंगे। जो लोग 11 जून को निर्जला एकादशी व्रत रखेंगे, वे 12 जून को प्रातः 05:02 AM से प्रातः 07:48 AM के बीच पारण करेंगे। पारण वाले दिन द्वादशी तिथि सूर्योदय से पूर्व ही ख़त्म हो जाएगी।

निर्जला एकादशी 2022 पूजा मुहूर्त:- 10 जून का मुहूर्त इस दिन रवि योग प्रात: 05:02 AM से लेकर अगले दिन 11 जून को 03:37 AM तक है। ऐसे में जो लोग इस दिन निर्जला एकादशी व्रत की उपासना करना चाहते हैं, वे सूर्योदय के बाद से पूजा कर सकते हैं।

11 जून का मुहूर्त:- परिघ योग प्रात:काल से रात 08:47 बजे तक। सर्वार्थ सिद्धि योग प्रातः 05:02 बजे से अगले दिन 12 जून को 02:05 AM तक। ऐसे में आप इस दिन प्रात:काल से ही सर्वार्थ सिद्धि योग में निर्जला एकादशी व्रत की पूजा कर सकते हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Join Omasttro
Scan the code
%d bloggers like this: