Om Asttro / ॐ एस्ट्रो

News & Update

ॐ नमस्ते गणपतये ॥ स्वस्ति न इन्द्रो वृद्धश्रवाः । स्वस्ति नः पूषा विश्ववेदाः । स्वस्ति नस्तार्क्ष्यो अरिष्टनेमिः । स्वस्ति नो बृहस्पतिर्दधातु ॥ ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥ हमारे यहां पर वैदिक ज्योतिष के आधार पर कुंडली , राज योग , वर्ष पत्रिका , वार्षिक कुंडली , शनि रिपोर्ट , राशिफल , प्रश्न पूछें , आर्थिक भविष्यफल , वैवाहिक रिपोर्ट , नाम परिवर्तन पर ज्योतिषीय सुझाव , करियर रिपोर्ट , वास्तु , महामृत्‍युंजय पूजा , शनि ग्रह शांति पूजा , शनि ग्रह शांति पूजा , केतु ग्रह शांति पूजा , कालसर्प दोष पूजा , नवग्रह पूजा , गुरु ग्रह शांति पूजा , शुक्र ग्रह शांति पूजा , सूर्य ग्रह शांति पूजा , पितृ दोष निवारण पूजा , चंद्र ग्रह शांति पूजा , सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ , प्रेत बाधा निवारण पूजा , गंडमूल दोष निवारण पूजा , बुध ग्रह शांति पूजा , मंगल दोष (मांगलिक दोष) निवारण पूजा , केमद्रुम दोष निवारण पूजा , सूर्य ग्रहण दोष निवारण पूजा , चंद्र ग्रहण दोष निवारण पूजा , महालक्ष्मी पूजा , शुभ लाभ पूजा , गृह-कलेश शांति पूजा , चांडाल दोष निवारण पूजा , नारायण बलि पूजन , अंगारक दोष निवारण पूजा , अष्‍ट लक्ष्‍मी पूजा , कष्ट निवारण पूजा , महा विष्णु पूजन , नाग दोष निवारण पूजा , सत्यनारायण पूजा , दुर्गा सप्तशती चंडी पाठ (एक दिन) जैसी रिपोर्ट पाए और घर बैठे जाने अपना भाग्य अभी आर्डर करे

Omasttro.in

Omasttro

 

Omasttro के इस लेख में हम आपको बताएंगे Z नाम की राशि वाले लोगों की क्या विशेषताएं होती हैं। उनका स्वभाव कैसा होता है। वे अपने करियर में किस प्रकार का प्रदर्शन करते हैं। आमतौर पर उनका स्वास्थ्य कैसा रहता है। प्रेम संबंध के मामले में यह कैसे होते हैं। व्यक्तिगत जीवन में उनकी क्या भूमिका रहती है।

 

 

 

 

वैदिक ज्योतिष में नाम के पहले अक्षर से भी राशि का पता लगाया जाता है चूंकि किसी भी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसके जन्म के समय ग्रहों एवं नक्षत्रों की स्थिति के बारे जानकारी प्रदान करता है। जिनके आधार पर व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व, करियर, प्रेम जीवन, स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन तथा व्यक्तिगत जीवन आदि के बारे में पता लगाया जा सकता है।

 

Z से नाम शुरू होने वाले लोगों की विशेषताएं

रुपयों पैसों के मामले में Z नाम की राशि वाले लोगों का हिसाब-किताब बहुत पक्का होता है। दूसरे शब्दों में कहें तो ये लोग अपने वित्त से जुड़ी हर जानकारी बहुत ही स्पष्ट रखते हैं। कहाँ पर कितना ख़र्च हुआ, कहाँ से कितना धन आया, इसका पूरा हिसाब ये लोग बहुत अच्छे से रखते हैं।

सहनशीलता इनमें कूट-कूट के भरी होती है यानी कि ये लोग गंभीर से गंभीर परिस्थितियों को भी आसानी से झेलने की क्षमता रखते हैं। ख़ुद का नुकसान होने पर भी ये लोग सामने वाले को कुछ नहीं कहते हैं।

करियर की बात करें तो ये लोग निरंतर काम करने वाले लोग होते हैं। इसीलिए इनके पास कभी भी काम की कमी नहीं होती है। साथ ही ये लोग अपना काम बेहद ईमानदारी से पूरा करते हैं।

इनके प्रेम संबंध की बात करें तो आमतौर पर इनका प्रेम जीवन बहुत ख़ुशनुमा रहता है क्योंकि Z नाम की राशि वाले लोग एक अच्छे प्रेमी के रूप में उम्मीदों पर खरे उतरते हैं। ये अपने प्रिय से बहुत प्यार करते हैं तथा उनकी हर छोटी-बड़ी ख़्वाहिशों को पूरा करने का प्रयास करते हैं।

 

Z नाम वाले लोगों का स्वभाव

स्वभाव से ये लोग सामान्यतः रोमांटिक होते हैं। ऐसा नहीं है कि ये लोग गंभीर नहीं होते हैं, इनके स्वभाव में गंभीरता भी होती है लेकिन देखने में इनका अंदाज़ थोड़ा अनोखा महसूस होता है।

ये लोग काफ़ी मिलनसार होते हैं इसलिए किसी भी माहौल में आसानी से घुल-मिल जाते हैं। बातें इनकी एकदम स्पष्ट तौर पर होती हैं। जो बात इन्हें कहनी होती है, खुले शब्दों में कह देते हैं। यही कारण है कि इन्हें धोखा देना नहीं आता है।

ये लोग सभी परेशानियों को दरकिनार करके अपने जीवन का भरपूर आनंद उठाते हैं और हर चीज़ को एक अनोखे ढंग से पेश करने का शौक रखते हैं।

 

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा Omasttro के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

 
2 thoughts on “Z नाम की राशि स्वभाव , विशेषताएं”

Leave a Reply

0

%d bloggers like this: